Close

दिग्गज बिजनेस ग्रुप की इस कपंनी के शेयर्स ने 1 साल में कर दिया निवेशकों के पैसे को डबल

बाजार में जारी तेजी के बीच पिछले 12 महीनों में मुट्ठी भर कंपनियों ने निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है. पिछले 12 महीनों में टाटा पावर (Tata Power) के शेयर 57 रुपये से बढ़कर आज  133.05 रुपये हो गए हैं. इस अवधि में लगभग 133 प्रतिशत प्रतिफल.  इसकी तुलना में निफ्टी 50 इंडेक्स 53 फीसदी से ज्यादा और एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 50 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है.

बीएसई पर स्टॉक 1.5 प्रतिशत बढ़कर 133.05 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया. 42,000 करोड़ रुपये से अधिक के बाजार पूंजीकरण के साथ, शेयर 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन की चलती औसत से अधिक है, लेकिन 5 दिन की चलती औसत (moving averages) से कम है.

जून 2021 को समाप्त तिमाही में कंपनी ने 465.69 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया. एक साल पहले की अवधि में लाभ 268.10 करोड़ रुपये था. जून-समाप्त तिमाही में कुल आय 55 प्रतिशत बढ़कर 10,145.89 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 6,540.42 करोड़ रुपये थी.

MarketsMoj के मुताबिक, कंपनी ने लगातार पांच तिमाहियों से सकारात्मक नतीजे घोषित किए हैं. हालांकि, यह एक उच्च ऋण कंपनी है जिसका ऋण से इक्विटी अनुपात (औसत) 2.30 गुना है.

 

 

यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिकल्स सेक्टर के इन 4 शेयर्स ने कर दिया कमाल, 2021 में 400% तक बढ़े

One Comment
scroll to top