Close

मॉस्को में विदेश मंत्रियों की मुलाकात से पहले पैंगोंग में भारत-चीन सैनिकों के बीच चली थी 100-200 गोलियां

नई दिल्ली(एजेंसी): भारत-चीन के बीच बातचीत का दौर जारी है. इस बीच LAC पर फायरिंग को लेकर बड़ी खबर आई है. रिपोर्ट के अनुसार, 10 सितंबर को मॉस्को में विदेश मंत्री एस जयंशकर और उनके चीनी समकक्ष वांग यी की मुलाकात से पहले दोनों देशों के सैनिकों के बीच पैंगोंग झील में 100 से 200 राउंड फायरिंग हुई थी. हालांकि ये आमने-सामने की फायरिंग नहीं थी. ये हवाई फायरिंग हुई थी.

एक अनुमान के मुताबिक, चीन के करीब 50 हजार सैनिक पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर तैनात हैं. भारत ने भी मिरर-डिप्लोयमेंट की है यानि चीन की बराबर 50 हजार सैनिक तैनात किए हैं यहां पर. क्योंकि ब्रिगेडियर स्तर की मीटिंग में कुछ नहीं निकल रहा है इसलिए आने वाले दिनों में कोर कमांडर स्तर की बैठक हो सकती है.

scroll to top