Close

मैट्स यूनिवर्सिटी में इंजीनियर्स डे पर प्रदर्शनी प्रतियोगिता

maths university

रायपुर। मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड आईटी विभाग ने 15 सितंबर को भारत के पहले इंजीनियर सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस के अवसर पर इंजीनियर्स डे का आयोजन किया। इस अवसर पर मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रदर्शनी प्रतियोगिता में अल्ट्रासोनिक रडार प्रणाली परियोजना के साथ ड्रोन, बैलून उपग्रह मॉडल, सड़क सुरक्षा मॉडल, हरित भवन निर्माण मॉडल, भूमिगत खदानों में मैन राइडिंग चेयर लिफ्ट और सौर वॉटर हीटर मॉडल शामिल था ।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. के पी यादव ने छात्रों को संबोधित किया

मैट्स यूनिवर्सिटी के इंजीनियर्स डे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के चांसलर गजराज पगरिया थे। स्वागत भाषण देते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. के पी यादव ने विभिन्न इंजीनियरिंग गतिविधियों में भागीदारी के माध्यम से संगठनात्मक कौशल की उपलब्धि के महत्व पर जोर दिया। एमएसईआईटी के प्रधानाचार्य और संयोजक डॉ. अभिषेक जैन ने इंजीनियर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम में डीन डॉ. बिजेंद्र यादव और बी.एड स्कूल के निदेशक डॉ. पविंदर हंसपाल भी उपस्थित थे। विश्वविद्यालय के महानिदेशक प्रियेश पगरिया ने सभी छात्रों को इस तरह के आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया । विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार गोकुलानंद पांडा ने इस तकनीकी मॉडल प्रदर्शनी के सफल संचालन के लिए छात्रों, और कार्यक्रम के प्रतिभागियों और आयोजकों को बधाई दी।

 

यह भी पढ़े:- वर्ल्ड चैंपियनशिप में रेसलर विनेश फोगाट ने ब्रॉन्ज जीता

6 Comments
scroll to top