Close

भारतीय संस्कृति और सभ्यता का महान कृषि पर्व है नुआखाई – भगवानू

० संतोषी नगर में सामूहिक नुआखाई ग्रहण, बड़े बुजुर्गों से लिया आशीर्वाद

० अराध्य देवी देवताओं के पूजन, अर्पण, के साथ सामूहिक नवान्न ग्रहण

० खुशियों का महापर्व है नुआखाई – आशीष

रायपुर। नुआखाई जुहार 2023 कार्यक्रम प्रभारी आशीष तांडी ने कहा किसानों का महापर्व नुआखाई आज शहर में धूमधाम से मनाया गया। इसी कड़ी में संतोषी नगर टिकरापारा क्षेत्र में अपने अपने ईष्ट देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर, नवान्न अर्पण करते हुए परंपरा अनुसार सामूहिक नुआखाई ग्रहण किया गया और एक दूसरे को गले लगाकर नुआखाई की बधाई दी गई और बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक नेता अधिवक्ता भगवानू नायक ने कहा नुआखाई भारतीय संस्कृति और सभ्यता का महान कृषि पर्व है, नुआखाई नए फसल के स्वागत के साथ जीवनदायनी पर्व है जो हम सबको एकता के सूत्र में पिरोने का काम करता है। कार्यक्रम प्रभारी आशीष तांडी ने कहा नुआखाई के माध्यम से समाज में बहुत तेजी से जागरूकता और एकता आ रही है, आने वाले समय में हमारा समाज नए रूप और नए नजर आएगा समाज में एक उदाहरण बनेगा । महिला नेत्री श्रीमती लता छुरा ने कहा यह पर्व हम सब के जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार करते हुए ढेर सारी खुशियां लेकर आता है और हम लोगों को आगे बढ़ने का प्रेरणा देता है।

आज सामूहिक नुआखाई ग्रहण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नुआखाई जुहार 2023 के संयोजक अधिवक्ता भगवानू नायक, प्रभारी आशीष तांडी, बैकुंठ सोना , संतोष क्षत्रि, मनोज नायक, रतन जगत, जुगराज सोना, चंदन जगत, उमा तांडी, लता छुरा, चांदनी जगत, मीना बाघ, सरिता तांडी, पिंकी दीप, आशा जगत, प्रतिमा बाघ, रानी बाघ, कीर्ति तांडी, करिश्मा तांडी, हरीश तांडी, किशोर बाघ, मनोज तांडी, कैलाश तांडी, सहित बड़ी संख्या में संतोषी नगर, टिकरापारा निवासी उपस्थित थे।

 

scroll to top