Close

पिछले हफ्ते इन 5 शेयर्स ने किया कमाल, दिया 60 फीसदी तक रिटर्न

पिछले हफ्ते सेंसेक्स पहली बार 59,000 अंक से ऊपर बंद हुआ. शुक्रवार को खत्म हुए सप्ताह में सेंसेक्स 710.82 अंक या 1.22 प्रतिशत बढ़ कर 59,015.89 और निफ्टी 50 215.90 अंक या 1.24 प्रतिशत चढ़ कर 17,585.15 पर बंद हुआ. 5 शेयर्स ऐसे रहें जिन्होंने निवेशकों को 60 फीसदी तक रिटर्न दिया.

कैरा कैन

  • कैरा कैन कंपनी का शेयर पिछले सप्ताह 5 कारोबारी सत्र में 59.46 फीसदी ऊपर गया.
  • ये शेयर 5 दिन में 1621.15 रु से 2,10 रु पर पहुंच गया.
  • शुक्रवार को ये 10 फीसदी की तेजी के साथ 2585.10 रु पर बंद हुआ.
  • इस तरह इसने निवेशकों को 59.46 फीसदी रिटर्न दिया.

सुनील एग्रो

  • सुनील एग्रो कंपनी का शेयर पिछले हफ्ते 47.40 रु से 70.20 रु पर पहुंच गया.
  • इस तरह निवेशकों को कंपनी के शेयरों से 48.10 फीसदी का रिटर्न मिला.
  • बीते शुक्रवार को ये शेयर करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 70.20 रु पर बंद हुआ.

थिरुमलाई केमिकल्स

  • थिरुमलाई केमिकल्स कंपनी के शेयर ने पिछले सप्ताह 41.88 फीसदी रिटर्न दिया.
  • यह शेयर 198.05 रु से 281 रु पर पहुंच गया.
  • शुक्रवार को ये शेयर 17 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 281 रु पर बंद हुआ.

जी एंटरटेनमेंट

  • जी एंटरटेनमेंट का शेयर 182.95 रु से 255.30 रु पर पहुंच गया.
  • निवेशकों को इस शेयर से 39.55 फीसदी का रिटर्न मिला.
  • बीते शुक्रवार को ये शेयर 8.25 फीसदी की तेजी के साथ 255.30 रु पर बंद हुआ.

सूर्या रोशनी

  • सूर्या रोशनी का शेयर पिछले हफ्ते 552.55 रु से 770.70 रु पर पहुंच गया.
  • निवेशकों को इस शेयर से पिछले हफ्ते 39.48 फीसदी का रिटर्न मिला.
  • शुक्रवार को ये शेयर 17.5 फीसदी की मजबूती के साथ 770.70 रु पर बंद हुआ.

 

 

यह भी पढ़ें- खीरा डाइट कर सकती है आपका वजन कम? जानें कितनी असरदार है ये डाइट

One Comment
scroll to top