लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टीम 11 के अधिकारियों के साथ लखनऊ में बैठक की. बैठक में कोविड के संबंध में किए जा रहे कार्यों जायजा लिया गया. बैठक में सीएम योगी ने कोरोना से बचाव के लिए चलाए जाने वाले जागरुकता अभियान समीक्षा की भी.
बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिए कि प्रदेश में हाई रिस्क ग्रुप को लक्षित करते हुए ज्यादा से ज्यादा कोविड-19 के टेस्ट कराएं जाएं. उन्होंने कहा कि हाई रिस्क ग्रुप का RTPCR टेस्ट किया जाए. इतना ही नहीं सीएम ने सभी जिलों में इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर को पूरी सक्रियता से संचालित किए जाने की बात भी कही.
टीम 11 के अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ने डोर-टू-डोर सर्वे में लोगों के ऑक्सीजन स्तर की जांच करने, कम ऑक्सीजन स्तर वाले व्यक्तियों को अस्पताल भेजकर उनकी विस्तृत जांच और जरूरत के मुताबिक इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी दिए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने नॉन कोविड चिकित्सालयों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुरूप OPD सेवा संचालित कराने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि सभी सावधानियां बरतते हुए सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी OPD सुविधा शुरू की जाए.
बैठक में सीएम ने आरोग्य मेला को शुरू करने के संबंध में विचार किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि निवेश प्रस्तावों की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए निवेशकों और उद्यमियों की समस्याओं को समयबद्ध ढंग से दूर किया जाए. सीएम योगी उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट 2018 के अवसर पर किए गए MOU के क्रियान्वयन की समीक्षा के साथ-साथ संबंधित निवेशकों के साथ बैठक भी करेंगे. बैठक में सीएम योगी ने गो-आश्रय स्थल को आय का स्रोत बनाए जाने की कार्ययोजना तैयार किए जाने के निर्देश भी दिए.