Close

जानिए वो 5 शर्तें जिनकी बुनियाद पर रिया चक्रवर्ती को मिली जमानत, NCB ने कहा- अब तक ऑर्डर कॉपी नहीं मिली

लगभग एक महीने तक जेल में रहने के बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स मामले में जमानत मिल गई है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए रिया को जमानत दी. वहीं, रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती, अब्दुल बासित परिहार, दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा की जमानत याचिका खारिज कर दी है. यहां हम आपको पांच ऐसी शर्तें बता रहे हैं, जिनकी वजह से उन्हें जमानत मिली.

पासपोर्ट जमाः रिया चक्रवर्ती को अपना पासपोर्ट कोर्ट को जमा करना होगा और देश के बाहर सफर करने से पहले रिया को अदालत से इजाजत लेनी होगी.

पुलिस में हाजिरीः रिया चक्रवर्ती को 10 दिन तक मुंबई पुलिस को रिपोर्ट करना होगा और NCB जब भी रिया को बुलाएगी तो हाजिर होना होगा.

जमानती बॉन्डः जमानत के लिए रिया को एक लाख रुपए का बॉन्ड भरना होगा. निजी मुचलके पर रिया को जमानत दी गई.

देश से बाहर नहींः रिया चक्रवर्ती मामला चलने तक देश से बाहर जाने की मनाही होगी.

अन्य गवाहों से मुलाकात नहींः इसके अलावा रिया को अन्य गवाहों से मुलाकात नहीं करनी होगी.

लगभग एक महीने तक जेल में रहने के बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स मामले में जमानत मिल गई है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए रिया को जमानत दी. वहीं, रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती, अब्दुल बासित परिहार, दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा की जमानत याचिका खारिज कर दी है. यहां हम आपको पांच ऐसी शर्तें बता रहे हैं, जिनकी वजह से उन्हें जमानत मिली.

पासपोर्ट जमाः रिया चक्रवर्ती को अपना पासपोर्ट कोर्ट को जमा करना होगा और देश के बाहर सफर करने से पहले रिया को अदालत से इजाजत लेनी होगी.

पुलिस में हाजिरीः रिया चक्रवर्ती को 10 दिन तक मुंबई पुलिस को रिपोर्ट करना होगा और NCB जब भी रिया को बुलाएगी तो हाजिर होना होगा.

जमानती बॉन्डः जमानत के लिए रिया को एक लाख रुपए का बॉन्ड भरना होगा. निजी मुचलके पर रिया को जमानत दी गई.

देश से बाहर नहींः रिया चक्रवर्ती मामला चलने तक देश से बाहर जाने की मनाही होगी.

अन्य गवाहों से मुलाकात नहींः इसके अलावा रिया को अन्य गवाहों से मुलाकात नहीं करनी होगी.

scroll to top