Close

102 महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारी हड़ताल में: संजीवनी एक्सप्रेस 108 की टीम ने गर्भवती महिला का कराया सुरक्षित प्रसव

गरियाबंद। जिले में 102 महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारी अनिश्चितकालीन आंदोलन में है। ऐसे में गर्भवती महिलाओं को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने की जिम्मेदारी संजीवनी 108 की टीम निभा रही रही। बीते एक हफ्ते से लगातार 108 संजीवनी एक्सप्रेस पूरी निष्ठा के साथ घायलों के अलावा गर्भवती महिलाओं को भी सेवा दे रहा है। इस बीच मंगलवार को संजीवनी 108 एक्सप्रेस के टीम ने एक गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव भी कराया। संजीवनी एक्सप्रेस 108 में ही महिला ने स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। संजीवनी एक्सप्रेस 108 के जिला समन्वयक अनिकेत साहू ने इसकी पुष्टि की।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को ब्लॉक के गरबनटोरा निवासी गर्भवती महिला कौशल्या बाई कमार को हॉस्पिटल ले जाने के लिए परिजनों ने 108 को सूचना दी। सूचना मिलते ही ईएमटी उर्वशी साहू और पायलट प्रकाश साहू तुरंत गांव पहुँचे। 108 टीम घर पहुँचीं तो महिला को तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई थी। इस पर ईएमटी उर्वशी ने जांच में पाया कि यह प्रसव की अंतिम क्षण है। ऐसे में ईएमटी ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए सर्वप्रथम ईआरसीपी के माध्यम से डॉक्टर से संपर्क किया और उनके सलाहनुसार और परिजनों की सहमति उपरांत घर में प्रसव कराने का निर्णय लिया। ईएमटी महिला ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। इसके पश्चात माँ और नवजात शिशु को जिला अस्पताल गरियाबंद में शिफ्ट कराया। सुरक्षित प्रसव हेतु परिजनों ने 108 की टीम को धन्यवाद दिया। इसके अलावा इस हफ्ते में संजीवनी एक्सप्रेस 108 ने कई गर्भवती महिलाओ को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल तक पहुंचाया है।

scroll to top