नई दिल्ली: 11 राज्यों की 56 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान होगा. वहीं, उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को वोटिंग होगी.
विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के अलावा सात नवंबर को बिहार की एक लोकसभा सीट वाल्मिकी नगर पर 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. बता दें कि इन चुनावों के नतीजे दस नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
बता दें कि छत्तीसगढ़ की एक, हरियाणा की एक, झारखंड की दो, कर्नाटक की दो, मणिपुर की दो, नागालैंड की दो, ओडिशा की दो, तेलंगाना की एक, गुजरात की आठ, मध्य प्रदेश की 28 और उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है.