Close

पिछले 18 महीनों में म्यूचुअल फंड के इन 4 मल्टीबैगर स्टॉक्स ने दिया 20 गुना रिटर्न

पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) ने 60,000 का आंकड़ा पार किया, जो भारतीय इक्विटी बाजारों में एक उल्लेखनीय मील का पत्थर है. पिछले 18 महीनों में कई विपरीत परिस्थितियों के बावजूद इक्विटी बाजार तेजी से आगे बढ़ा है. इस दौरान सेंसेक्स 130 फीसदी चढ़ गया है. इस अवधि के दौरान इक्विटी म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) ने 350 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है. यहां म्युचुअल फंडों द्वारा रखे गए मल्टीबैगर शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जो मार्च 2020 से लेकर अब तक 20 गुना तक बढ़ गए हैं. इनमें से ज्यादातर छोटे और माइक्रोकैप शेयर थे.

1. Balaji Amines (बालाजी अमाइंस) – केमिकल सेक्टर से ताल्लुक रखने वाले बालाजी एमाइंस (Balaji Amines) निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स और निफ्टी 500 इंडेक्स का हिस्सा रहे हैं. चार पैसिव फंडों के अलावा, क्वांट एक्टिव फंड भी इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में रखता है. क्वांट एक्टिव ने दो महीने पहले ही इस शेयर को जोड़ा था. मार्च 2021 से अब तक इस शेयरों की कीमतों में करीब 20 गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

2. Tanla Platforms (टैनला प्लेटफॉर्म) – सॉफ्टवेयर से संबंधित टैनला प्लेटफॉर्म (Tanla Platforms) के स्टॉक ने पिछले 18 महीनों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने निवेशकों की किस्मत बदल दी है. आसान भाषा में कहें, तो अगर किसी व्यक्ति ने इस स्टॉक में मार्च 2020 में निवेश किया था, तो अब उसे करीब 20 लाख रुपये का रिटर्न मिलता. लगातार इसके शेयर्स ने बाजार में बढ़िया पकड़ बनाई है.

3. CG Power and Industrial Solutions (सीजी पावर और इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस) – सीजी पावर और इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस का स्टॉक रखने वाली योजनाओं में नवी लॉन्ग टर्म एडवांटेज, एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप (तीन साल से अधिक), आईडीएफसी टैक्स एडवांट (तीन साल से अधिक) एक्सिस ग्रोथ ऑप (पिछले छह महीनों में) शामिल हैं। इन शेयर्स ने भी पिछले कई महीनों में निवेशकों को मालामाल कर दिया है.

4. Saregama India (सारेगामा इंडिया) – यह मीडिया स्टॉक टाटा स्मॉल कैप (पिछले दो वर्षों में), बीओआई एक्सा टैक्स एडवांटेज और यूनियन स्मॉल कैप (पिछले पांच महीनों में) के पास है. इसका प्रदर्शन मार्च 2020 से अब तक काफी शानदार रहा है. जिन लोगों ने भी इन शेयर्स में निवेश किया था, उन्हें करीब 20 गुना रिटर्न मिल रहा है.

 

 

यह भी पढ़ें- डीएचएफएल को पीरामल एंटरप्राइजेज ने 38 हजार करोड़ में खरीदा, कर्जदाताओं को चुकाए 34,250 करोड़ रुपये

One Comment
scroll to top