Close

टूरिज्म बोर्ड के एमडी ने अरुण गोविल और दीपिका का स्वागत किया

ramayn

ramayn

रायपुर। लोकप्रिय धारावाहिक “रामायण” के श्री रामचंद्रजी  (अरुण गोविल) और  सीता माता(दीपिका चिखलिया) ने बुधवार को  कौशल्या माता धाम चंदखुरी पहुंचकर माता कौशल्या और प्रभु श्री राम के  दर्शन किए और छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक अनिल कुमार साहू ने दोनों कलाकारों को बस्तर के हस्तशिल्पकारों द्वारा निर्मित मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम की बेल मेटल की प्रतिमा भेंटकर स्वागत किया साथ ही राम वन गमन पर्यटन परिपथ निर्माण के तहत चंदखुरी सहित 9 स्थलों में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी भी दी।  इस दौरान पर्यटन विभाग की पीआरओ अनुराधा दुबे मौजूद थीं।

रायपुर महापौर एजाज़ ढेबर ने भी  दोनों कलाकारों से विशेष मुलाकात की। दोनों कलाकार यहां डब्ल्यू आर एस कालोनी के दशहरा उत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने रायपुर पहुंचे।

One Comment
scroll to top