Forbes ने साल 2020 के टॉप 100 Rich Indians की लिस्ट जारी कर दी है. लगातार 13वें साल रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर शख्स हुए हैं. फोर्ब्स ने लिस्ट में इस बार कई नए नाम भी शामिल किए गए हैं. इस लिस्ट में इस बार कई नए नामों की एंट्री हुई है.
बता दें कि टॉप सौ अमीरों की लिस्ट में 2019 के मुकाबले इस बार 14 फीसदी यानी 517.5 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है. इसी के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. मुकेश अंबानी ने लगातार 13 साल से भारत के सबसे अमीर शख्स होने का रिकॉर्ड बरकरार रखा है.
मुकेश अंबानी 88.7 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के मालिक हैं. हाल ही में Reliance समूह ने जियो प्लेटफॉर्म्स और Reliance रिटेल जैसी कई वैश्विक कंपनियों में इंवेस्ट किया था. जिसके बाद मुकेश अंबानी की संपत्ति में बेतहाशा इजाफा हुआ है.
फोर्ब्स की 100 अमीर भारतीयों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर 25.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ गौतम अडानी को स्थान मिला है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 20.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ शिव नडार ने जगह पाई है. चौथे नंबर पर 15.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ डी मार्ट के मालिक राधाकिशन दमानी हैं. लिस्ट में पांचवा स्थान हिंदुजा ब्रदर्स ने हासिल किया है. इनकी संपत्ति 12.8 अरब डॉलर की है.
छठे नंबर पर 11.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ आते हैं साइरस पूनावाला. लिस्ट में सातवें नंबर पर 11.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पालोनजी मिस्त्री ने जगह बनाई है. आठवें नंबर की बात करें तो इस पायदान पर 11.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ उदय कोटक हैं. जबकि नौवें नंबर पर 11 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ गोदरेज फैमिली विराजमान हुई है. दसवे नंबर पर 10.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लक्ष्मी मित्तल हैं.
फोर्ब्स की 2020 की टॉप 100 अमीर भारतीयों की सूची में इस बार सिर्फ तीन महिलाएं ही शामिल है. इनमे 6.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ जिंदल समूह की सावित्री जिंदल को 19वां स्थान हासिल हुआ है. वहीं बायोकॉन कि किरन मजूमदार शॉ नेट वेल्थ 4.6 अरब डॉलर के साथ 27वें स्थान पर हैं. तीन अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ यूएसवी की लीना तिवारी को लिस्ट में 47वां स्थान हासिल हुआ है.
फोर्ब्स की लिस्ट में कई कारोबारियों को पहली बार जगह मिली है. इनमे नौकरी डॉट काम की पेरेंट कंपनी इंफो ऐज इंडिया लिमिटेड के संस्थापक संजीव भीकचंदानी समेत देश के कुल 9 बिजनेसमैन पहली बार इस लिस्ट में शामिल किए गए हैं. संजीव 2.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 68वें स्थान हैं.
रिलैक्सो फुटवेयर के रमेश कुमार और मुकुंद लाल दुआ, जेरोधा ब्रोकिंग के नितिन और निखिल कामथ, जीआरटी ज्वेलर्स के जी राजेंद्र. विनाती ऑर्गोनिक्स के विनोद सराफ, आरती इंडस्ट्रीज के चंद्रकांत एंड राजेंद्र गोगी फोर्बस् ने टॉप 100 भारतीयों की लिस्ट में शामिल किया है.