Close

इंडिगो पेंट्स का आईपीओ 20 जनवरी को, ग्रे मार्केट में 50 फीसदी प्रीमियम पर कर रहा ट्रेड

IPO

पिछले साल लगभग सभी आईपीओ को मिले जबरदस्त रेस्पॉन्स की वजह से इस बार भी आईपीओ का बाजार काफी गुलजार रहेगा. इस महीने बाजार में जो आईपीओ आएंगे उनमें इंडिगो पेंट्स का आईपीओ भी शामिल है. देश की पांचवीं सबसे बड़ी डेकोरेटिव पेंट कंपनी इंडिगो पेंट्स का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 20 जनवरी को खुलेगा और 22 जनवरी को बंद होगा.

इंडिगो पेंट्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बाजार में उतरने को तैयार है लेकिन 20 जनवरी को आईपीओ आने से पहले ही ग्रे मार्केट में यह प्रीमियम पर ट्रेड करता हुआ नजर आ रहा है. कंपनी आईपीओ को जरिये 1000 करोड़ रुपये जुटाएगी. आईपीओ के ऐलान के बाद यह अपने इश्यू प्राइस के हायर बैंड 1490 रुपये से 50 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेडिंग करता नजर आ रहा है. 15 जनवरी को ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 840-850 रुपये के आसपास था. यानी उस दिन यह 2,340-2,330 के बीच बिक रहा था.आईपीओ वॉच के आंकड़ों के मुातबिक इसका इश्यू प्राइस 1490 रुपये है. ग्रे मार्केट में इस आईपीओ के प्रीमियम में जनवरी 11 से 15 जनवरी के बीच भारी उछाल देखने को मिला.

कंपनी के प्रमोटर्स और निवेशक 58.40 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे. कंपनी के 70,000 इक्विटी शेयर कर्मचारियों के सब्सक्रिप्शन के लिए रिजर्व रहेगा. इसका प्राइस बैंड 1480-1490 रुपये तय किया गया है. इसका एक लॉट 10 शेयरों का होगा. कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल तमिलनाडु स्थित अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के विस्तार के लिए करेगी. इसके अलावा 150 करोड़ रुपये की लागत से एक अलग प्लांट बनाएगी. कंपनी के पास तीन मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट हैं. ये प्लांट जोधपुर, कोच्चि और तमिलनाडु के पुड्डुकोटई में हैं.

scroll to top