Close

एसईसीएल अपने कर्मचारियों के बोनस पर खर्च करेगी 322 करोड़ , कोल कंपनियों के बोनस हेतु सहमति पर हस्ताक्षर

बिलासपुर। त्योहारों के बीच एसईसीएल के कर्मचारियों के लिए ख़ुशी की खबर आई है । कम्पनी के प्रत्येक कर्मचारी को 85 हजार रुपए बतौर बोनस (परफार्मेंस लिंक्ड रिवार्ड) मिलेंगे। पिछले 12 वर्षों में कर्मचारियों के बोनस में 5 गुना बढ़ोतरी हुई है । 2010 में कर्मचारियों को 17,000 रुपये बोनस मिले थे वहीं पिछले वर्ष बोनस की राशि 76500 रही थी ।

कोल इंडिया (CIL) एवं अनुषांगिक कंपनियों सहित सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) के कामगारों का बोनस तय करने हेतु कल नई दिल्ली में बैठक आहूत की गई थी जिसमें कोल इण्डिया प्रबंधन व यूनियन प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

अगर पूरे कोल इण्डिया को देखा जाए तो यहाँ दो लाख 17 हजार 429 कर्मचारी कार्यरत हैं। इस प्रकार इन कर्मचारियों के मध्य 1800 करोड़ से अधिक की राशि का वितरण होगा ।पिछले कुछ वर्षों में कर्मचारियों को प्रदत्त बोनस की राशि संलग्न है ।

scroll to top