Close

जिला निर्वाचन कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित , अपर कलेक्टर होंगे प्रभारी

रायपुर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिला निर्वाचन कार्यालय (सामान्य शाखा) रायपुर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर होंगे तथा यह कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित होगा। कंट्रोल रूम का नंबर 07712445785 और 1950 है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित रहेगा। इस नंबर में निर्वाचन संबंधी शिकायत, जानकारी के लिए संपर्क किया जा सकता है। सूचना मिलने पर संबंधित टीमों द्वारा जल्द निवारण किया जाएगा।

जारी आदेश के अनुसार कंट्रोल रूम में पंचायत इंस्पेक्टर अनिता ठाकुर, सहा. मानचित्रकार नेमीचंद साहू, स्टेनोग्राफर सुशील कुमार साहु, वरिष्ठ सहा. विवेक यदु, प्रथम श्रेणी लिपिक चमन लाल, सहा.ग्रेड-03 अजय श्रीवास्तव, सहा.ग्रेड-03 विकास अग्रवाल, सहा.ग्रेड-03 विजेन्द्र नन्द, सहा.ग्रेड-03 अभिषेक कुमार दास, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर धीरेन्द्र शुक्ला, सहा.ग्रेड-02 राजन सिंह ठाकुर, सहा.ग्रेड-03 अखिलेश देवांगन और सहा.ग्रेड-03 अभिषेक कुमार दास की ड्यूटी लगाई गई है। यह समस्त कर्मचारी तीन पालियों मे कंट्रोल रूम में उपस्थित रहेंगे।

 

scroll to top