दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने सितंबर (Q2FY22) को समाप्त तिमाही के दौरान नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) के कुल 2,50,00,000 शेयर खरीदे, जो सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी में लगभग 1.36% है. भारत सरकार की इस कंपनी में 51.5% हिस्सेदारी है, जिसने खनन, धातु और बिजली में विविध संचालन किया है. कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार सितंबर तिमाही के अंत में नाल्को में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की 15.22% हिस्सेदारी है.
भारत के वॉरेन बफे या बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला को हाल ही में अपने नए एयरलाइन उद्यम अकासा एयर (Akasa Air) के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी मिली है. झुनझुनवाला के निवेश और पोर्टफोलियो को बाजार सहभागियों द्वारा बारीकी से देखा जाता है. दिग्गज निवेशक ने जून तिमाही में एक अन्य पीएसयू मेटल कंपनी सेल में 1.39% हिस्सेदारी खरीदी थी.
नाल्को का शानदार प्रदर्शन
नाल्को का बाजार पूंजीकरण लगभग 18,000 करोड़ रुपये है. सोमवार को एनएसई पर शेयर 6.80% की तेजी के साथ 102.90 रुपये पर बंद हुआ. 2021 की शुरुआत के बाद से, शेयरों में 132.02% की भारी वृद्धि हुई है.
जून तिमाही के लिए, नाल्को ने 347.73 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो साल-दर-साल 1,947% की भारी छलांग है. Q1 में परिचालन से राजस्व, इस बीच, 79% बढ़कर ₹2,474.55 करोड़ रुपये हो गया. कोविड -19 महामारी के बावजूद, नाल्को ने वित्त वर्ष FY21 में 8,869.29 करोड़ रुपये का नेट टर्नओवर और 1,299.56 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया.
झुनझुनवाला ने अपने और अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला दोनों के नाम पर निवेश किया है. वह एक योग्य चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं और एसेट फर्म रेयर एंटरप्राइजेज का प्रबंधन करते हैं. Hurun की अमीरों की लिस्ट के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला और उनके परिवार की सितंबर तक कुल संपत्ति 22,300 करोड़ रुपये है. पिछले एक साल में उनकी संपत्ति में 52% की भारी वृद्धि हुई है.
बता दें नाल्को देश में सबसे बड़े एकीकृत बॉक्साइट-एल्युमिना-एल्युमिनियम-विद्युत परिसरों में से एक है.
यह भी पढ़ें- आईएमएफ का अनुमान, इस साल 9.5 फीसदी की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था
One Comment
Comments are closed.