Close

टीसीएस के शेयरों में भारी उछाल, रिलायंस के बाद 10 लाख करोड़ वाली पहली कंपनी बनी

शेयरों के बायबैक की खबरों के बाद सोमवार को टीसीएस के शेयरों के दाम में तेज बढ़त दर्ज की गई. कंपनी के शेयरों की कीमत 7.3 फीसदी बढ़ कर 2,706.85 रुपये पर पहुंच गई. इससे टीसीएस की वैल्यू बढ़ कर 10 लाख करोड़ रुपये को पार कर गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद टीसीएस दूसरी कंपनी है, जिसकी मार्केट कैपिटलाइजेशन दस लाख करोड़ रुपये को पार कर गई  है.

टीसीएस के इस प्रदर्शन का असर इन्फोसिस एंड विप्रो के शेयरों की कीमतों पर भी पड़ा. इन्फोसिस के शेयर तीन और विप्रो के शेयर 6.73 फीसदी बढ़ गए. इन शेयरों की बदौलत आईटी इंडेक्स चार फीसदी बढ़ गया. विश्लेषकों का कहना है कि सितंबर तिमाही में कमाई के बेहतरीन अनुमान और टीसीएस के बायबैक की खबरों की वजह से आईटी इंडेक्स में यह बढ़ोतरी दर्ज की गई है.हालांकि आईटी शेयरों में आगे भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद ने इन शेयरों में सटोरिया गतिविधियों को तेज कर दिया है.

टीसीएस की ओर से बायबैक पर विचार करने की खबरों के बाद निवेशकों को लगा कि सेक्टर में अगले कुछ दिनों में अच्छा मुनाफा मिल सकता है. टीसीएस बुधवार को अपने रिजल्ट का ऐलान करेगी. वहीं इन्फोसिस 14 अक्टूबर और एचसीएल 16 अक्टूबर को रिजल्ट का ऐलान करेगी. वहीं टेक महिंद्रा 23 अक्टूबर को रिजल्ट का ऐलान करेगी.

आईसीआईसीआई डायरेक्ट के एक नोट में कहा गया है कि टीसीएस 20 हजार करोड़ रुपये के शेयरों को बाजार से खरीद सकती है. यह इसके मार्केट कैपिटलाइजेशन का दो फीसदी है. इस बायबैक को आईटी सेक्टर के अच्छे भविष्य का संकेत माना जा रहा है. विश्लेषकों का मानना है कई और आईटी कंपनियां बायबैक कर सकती हैं. ज्यादातर आईटी कंपनियों के पास बड़ा कैश रिजर्व है, लिहाजा निवेशकों को डिविडेंड मिल सकता है या फिर शेयर बायबैक का विकल्प भी उनके सामने रखा जा सकता है.

scroll to top