Close

गुजरात में तनिष्क के स्टोर को मिली धमकियां, शोरूम के बाहर एक नोट चिपकाकर हिंदुओं से माफी मांगी

नई दिल्ली: जूलरी ब्रांड ‘तनिष्क’ ने अपने विवादित विज्ञापन को वापस लेने का ऐलान कर दिया है. लेकिन फिर भी विवाद खत्म नहीं हो रहा है. अब गुजरात के गांधीधाम में कंपनी के एक शोरूम के मैनेजर से जबरन माफीनामा लिखवाए जाने की खबर है. रिपोर्ट के इनुसार, कच्छ के एक स्टोर को कथित तौर पर धमकियां मिली. इसके बाद ज्वेलरी शोरूम ने अपने दरवाजे पर एक नोट चिपका दिया, जिसमें तनिष्क ने विवादित टीवी विज्ञापन पर हिंदुओं से माफी मांगी है.

दरअसल, विज्ञापन में दो अलग-अलग धर्मों को मानने वाले लोगों के एक परिवार को दिखाया गया है. सोशल मीडिया पर इस विज्ञापन को लेकर काफी बहस चली, जिसके बाद कंपनी ने बयान जारी कर विज्ञापन को वापस लेने का ऐलान कर दिया.

तनिष्क ने अपने जूलरी कलेक्शन ‘एकत्वम’ को बढ़ावा देने के लिए पिछले सप्ताह यह विज्ञापन जारी किया था. तभी से इसे लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था. इस विज्ञापन को लेकर ट्विटर पर हैशटैग ‘बायकॉट तनिष्क’ ट्रेंड करने लगा था. 43 सेकंड के इस विज्ञापन में एक गर्भवती महिला को उसकी ‘गोद भराई’ की रस्म के लिए एक महिला द्वारा ले जाते हुए दिखाया गया था. बाद में लोगों को एहसास हुआ कि जो महिला उसे ले जा रही थी वह उसकी सास थी.

विज्ञापन में साड़ी और बिंदी लगाये जवान महिला अधिक आयु वाली महिला को मां कहकर संबोधित करती है, जिसने सलवार कुर्ता पहन रखा है और अपना सिर दुपट्टे से ढंक रखा है. जवान महिला सवाल करती है, ‘‘आप यह रस्म नहीं करतीं?’’ इस पर मां जवाब देती है, ‘‘पुत्रियों को खुश रखने की परंपरा हर घर में होती है.’’ विज्ञापन में संयुक्त परिवार को दिखाया गया है, जिसमें हिजाब पहने एक महिला, साड़ी पहनी महिलाएं और नमाजी टोपी पहने लोग दिखते हैं.

यूट्यूब पर वीडियो के बारे में लिखा है, ‘‘उसका विवाह एक ऐसे परिवार में हुआ है जो उसे अपने बच्चे की तरह प्यार करता है. केवल उसके लिए वे एक ऐसा रस्म करते हैं जो वे आमतौर पर नहीं करते. दो अलग अलग धर्मों, परंपराओं और संस्कृतियों और एक सुंदर संगम.’’

scroll to top