Close

हाथरस : एक बार फिर पीड़िता के घर पहुंची सीबीआई, बयान के आधार पर परिवार वालों से होगी पूछताछ

लखनऊ: सीबीआई की टीम शनिवार एक बार फिर हाथरस स्थित पीड़िता के घर पर पहुंची. परिवार के लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, जिसमें पीड़िता की मां और भाभी भी है. इससे पहले शुक्रवार को सीबीआई ने छोटू उर्फ विक्रांत के बयान दर्ज किए थे, विक्रांत वही शख्स है जिसका खेत था और जो घटना पर सबसे पहले पहुंचा था. कहीं ना कहीं विक्रांत ने जो सीबीआई को बयान सीबीआई को बयान दिए थे उसमें पीड़िता के परिवार को ही कठघरे में खड़ा किया था .इसलिए आज पीड़िता के परिवार के बयान भी काफी अहम हो जाता

हाथरस घटना की जांच कर रही सीबीआई के लिए आज बेहद अहम दिन है क्योंकि अब तक की जांच के दौरान सीबीआई सिर्फ आरोपी और पीड़ित पक्ष के लोगों के बयान दर्ज कर रही थी. लेकिन आज सीबीआई की टीम पीड़िता के परिवार से पूछताछ करने के साथ क्रॉस कोचिंग भी करेगी .

शुक्रवार को ही सीबीआई ने खेत के मालिक विक्रांत उर्फ छोटू से पूछताछ उसके बयान दर्ज किए थे . जिसमें छोटू ने बताया था की घटना के तुरंत बाद जब उसके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी तो वह वारदात की जगह पर पहुंचा और वहां पर पीड़िता जमीन पर पड़ी थी और साथ में उसका भाई और माँ वहीं खड़े थे . औऱ कब विक्रांत पास ही काम कर रहे लवकुश और उसकी माँ को बुलाकर वारदात की जगह पहुँचा तो पीड़िता का भाई भी वहां से गायब था.

विक्रांत ने सीबीआई को ये भी बताया कि वो तुरंत पीड़िता के घर परिवार वालो को बुलाने पहुँचा तो पीड़िता का भाई घर पर ही मौजूद था. कहीं ना कहीं छोटू के बयान ने पीड़िता के परिवार को कटघरे में खड़ा किया है. और उन बयानों के आधार पर सीबीआई आज पीड़िता के परिवार से क्रॉस क्वेश्चन भी करेगी.

पीड़िता के परिवार से जब छोटू के दिए बयानों के बारे में पूछा तो परिवार का कहना था कि छोटू झूठ बोल रहा है. परिवार ने सवाल उठाया कि आखिरकार छोटू उर्फ विक्रांत पहले सामने क्यों नहीं आया था. इतने दिनों से कहां गायब था. पीड़ित परिवार का दावा है कि लोगों के बहकावे में आने पर खेत का मालिक छोटू उर्फ विक्रांत गलत बयान बाजी कर रहा है.

scroll to top