Close

अगर तुरंत पैसों की जरूरत पड़ जाए तो ये ऑप्शन आता है बहुत काम, जानें इसके फायदे

अगर आपको पैसों की तुरंत जरूरत पड़ गई है तो पर्सनल लोन शायद सबसे अच्छा ऑप्शन है. पसर्नल लोन न सिर्फ आपकी पैसों की जरूरत को पूरा करता है बल्कि यह और भी कई फायदे आपको देता है. जानते हैं इनके फायदों के बारे में.

आसानी से मिल जाता है

  • पर्सनल लोन के लिए कोई सिक्योरिटी नहीं देनी पड़ती है.
  • आवेदक की आय, कैश-फ्लो, क्रेडिट स्कोर और री-पेमेंट क्षमता को देखकर बैंक ये लोन देते हैं.
  • अच्छी री-पेमेंट कैपेसिटी, अच्छा क्रेडिट स्कोर और इनकम से आवेदक को कम ब्याज पर लोन मिल जाता है.

जरुरत के हिसाब से कर सकते हैं खर्च

  • पर्सनल लोन के पैसों का उपयोग आप अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं.
  • पर्सनल लोन की राशि सीधे उधारकर्ता को दी जाती है.
  • आवदेक को यह बताना जरूरी नहीं है कि वह किस मकसद से यह लोन ले रहा है.

लोन की अवधि

  • पर्सनल लोन के मामले में आप अपनी जरुरत के हिसाब लोन की अवधि चुन सकते हैं.
  • पर्सनल लोन के साथ फ्लेक्सिबल री-पेमेंट अवधि (आमतौर पर 12 महीनों से 60 महीनों के बीच) जुड़ी रहती है. आप अपनी जरुरत के हिसाब से ये चुन सकते हैं.
  • पर्सनल लोन के साथ प्री-पेमेंट और प्री-क्लोजर चार्ज भी जुड़े रहते हैं.

प्री-अप्रूव्ड

  • बैंक प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर अपने उन ग्राहकों को देते हैं जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है.
  • इस लोन को लेने के लिए मिनिमम पेपर वर्क की जरुरत होती है. यह लोन तुरंत मिल जाता है.

टैक्स छूट

  • पर्सनल लोन पर टैक्स नहीं लगता है. हालांकि यह जरूरी है कि लोन किसी लीगल सोर्स जैसे बैंक या NBFC से लिया हो.
  • पर्सनल लोन की रकम को इनकम नहीं माना जाता.
  • हालांकि टैक्स छूट का लाभ लेने के लिए आपको खर्च का वाउचर, बैंक का सर्टिफिकेट, सैंक्शन लेटर और ऑडिटर का लेटर जैसे कई कागजात दिखाने होंगे.

 

 

यह भी पढ़ें- ईपीएफ खाते में दर्ज है गलत जन्मतिथि, ऑनलाइन कर सकते हैं ठीक, ये है तरीका

One Comment
scroll to top