Close

शेयर बाजार : बाजार में दिख रही है बिकवाली, सेंसेक्स-निफ्टी में हल्की गिरावट

आज के दिन घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली नजर आ रही है और भारतीय बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में नजर आ रहे हैं. कल की रिकॉर्ड तेजी के बाद आज शेयरों में उतनी तेजी नहीं है, हालांकि बाजार ऊपरी जोन में ही कारोबार करता दिखाई दे रहा है. स्पाइसजेट के शेयर में आज शानदार उछाल देखने को मिल रहा है.

आज सुबह कारोबार शुरु होने के आधे घंटे के बाद बीएसई का सेंसेक्स 81.80 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के बाद 44,098.25 पर कारोबार कर रहा था और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 3.50 अंक यानी 0.03 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 12,934.75 पर कारोबार कर रहा था.

आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 29 शेयर तेजी के हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं और 21 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार देखा जा रहा है.

आज सुबह कारोबार की शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 277.81 अंक नीचे रहकर 43,902.24 पर और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 99.25 अंक नीचे 12,839.50 पर खुला.

कल सेंसेक्स में 227.34 अंक ऊपर 44,180.05 पर और निफ्टी में 64.05 अंक ऊपर 12,938.25 के रिकॉर्ड स्तर पर ट्रेडिंग बंद हुई थी. वहीं कल ही सेंसेक्स ने 44,215.49 और निफ्टी ने 12,948.85 के लेवल को छुआ जो इंट्राडे के लिहाज से दोनों सूचकांकों का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.

आज सुबह कई एशियाई बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे और कल रात यानी बुधवार को भी अमेरिकी बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ.

scroll to top