Close

बेमेतरा : धान उपार्जन के दौरान किसानों को न हो किसी प्रकार की परेशानी : कलेक्टर ने ली समिति प्रबंधकों की बैठक

धान का उपार्जन राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता का कार्य है। इस कार्य मे उदासीनता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। समर्थन मुल्य पर धान खरीदी के दौरान किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष मे समिति प्रबंधकों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटरों की बैठक लेकर इस आशय के उदगार व्यक्त किये। ज्ञात हो कि बेमेतरा जिले की 102 सहकारी समितियों के अन्तर्गत 123 धान उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं। कृषि विपणन वर्ष 2022-23 मे 01 नवम्बर 2022 से धान का उपार्जन किया जायेगा। खरीदी के पूर्व उपार्जन केन्द्रों मे किसानों को टोकन जारी किया जायेगा। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की खरीदी की अधिकतम सीमा पिछले वर्ष के अनुसार 15 क्वि. प्रति एकड़ लिंकिंग सहित निर्धारित की गई है। धान खरीदी हेतु बारदाने की व्यवस्था कर ली गई है।

बैठक के दौरान कलेक्टर ने किसानों का पंजीयन की जानकारी, बारदानों की उपलब्धता, फड़ चबुतरा, जनरेटर, डनेज सिस्टम, बारिश से बचने तिरपाल आदि की व्यवस्था के संबंध मे आवश्यक निर्देश दिए। जिलधीश ने खरीदी केन्द्रों मे मानव संसाधन, आर्द्रतामापी यंत्र, उपार्जन केन्द्र मे तौल-बांट, पेयजल विद्युत व्यवस्था, कैप कव्हर आदि का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश एवं शासकीय उचित मुल्य की दुकानों और मिलर्स से प्राप्त बारदानों की जानकारी ली और बारदानों के सत्यापन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने यह भी चेतावनी देते हुए कहा कि कोचिया और बिचौलियों द्वारा अपना धान न खपायें इसका विशेष ध्यान रखें। इस संबंध मे खरीदी केन्द्रों मे यदि किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित समिति प्रबंधकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक मे जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती लीना मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा सुरुचि सिंह, साजा धनराज मरकाम, उप पंजीयक सहकारिता विभाग, श्री जॉन खलखो, खाद्य अधिकारी नितिश कुमार त्रिवेदी, जिला विपणन अधिकारी आशुतोष कोसरिया, नवनियुक्त जिला प्रबंधक नान अलका शुक्ला, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. दुर्ग जिला बेमेतरा डी.डी. डेहरे, सहायक नोडल अधिकरी अरविंद वर्मा, सहायक खाद्य अधिकारी, जी के मिश्रा उपस्थित थे।

 

 

 

यह भी पढ़े :-रायपुर : राज्योत्सव के साथ ही एक नवम्बर से होगी धान खरीदी

scroll to top