Close

गोल्ड और सिल्वर की कीमतों का क्या है रुख – जानें

ग्लोबल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर की नरमी को देखते हुए घरेलू मार्केट में इनके दाम में गिरावट दर्ज की गई. अमेरिका में राहत पैकेज की संभावनाओं के एक बार फिर कमजोर पड़ने की संभावनाओं के वजह से निवेशकों में हताशा का माहौल है और इस वजह से इनके दाम गिरते जा रहे हैं.  एमसीएक्स में गोल्ड के दाम में 0.47 फीसदी यानी 243 रुपये की गिरावट दर्ज की गई और यह 51,090 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं सिल्वर फ्यूचर में 1.18 फीसदी यानी 748 रुपये की गिरावट दर्ज की गई और 62,881 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया.

अहमदाबाद में बुधवार को स्पॉट गोल्ड की कीमत 51,230 रुपये प्रति दस ग्राम रही, जबकि गोल्ड फ्यूचर की कीमत 51110 रुपये प्रति दस ग्राम. दिल्ली मार्केट में बुधवार को गोल्ड 512 रुपये बढ़ कर 51,415 रुपये पर पहुंच गया वहीं चांदी की कीमत 1,148 रुपये बढ़ कर 64,015 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.  ग्लोबल मार्केट में गोल्ड के दाम में गिरावट दर्ज की गई क्योंकि अमेरिका में राहत पैकेज पर कोई फैसला न हो पाने की वजह से डॉलर में मजबूती देखी गई.

ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 0.2 फीसदी गिर कर 1920.86 डॉल प्रति औंस पर पहुंच गया वहीं पिछले सप्ताह यह 1,931.01 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया था. अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर 0.3 फीसदी गिर कर 1924.30 डॉलर पर प्रति औंस पर पहुंच गया. अगले साल गोल्ड फिर नई ऊंचाई पर पहुंच गई. रायटर्स के एक पोल में कहा गया है अगले साल में इसमें नई तेजी देखने को मिल सकती है.  इस बीच दुनिया में गोल्ड आधारित सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.1 फीसदी घट कर 1269.93 टन पर पहुंच गई. जबकि सिल्वर की कीमत 0.4 फीसदी घट कर 24.96 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई.

scroll to top