Close

जहां कांग्रेस होगी वहां भ्रष्टाचार होगा, जहां कांग्रेस होगी वहां अत्याचार होगा: जेपी नड्डा

पेंड्रा । जेपी नड्डा पेंड्रा में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का विकास के साथ 36 का आंकड़ा है। जहां कांग्रेस होगी वहां अनाचार होगा, जहां कांग्रेस होगी वहां भ्रष्टाचार होगा, जहां कांग्रेस होगी वहां अत्याचार होगा। इसलिए ‘अऊर नहीं सहिबो, बदल के रहिबो’।

आगे उन्होंने कहा – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में ‘आवास योजना’ के तहत आप लोगों को मकान दिया था, लेकिन यहां के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करीब 12 लाख मकानों को रोक दिया था। अब हम फैसला करते हैं कि पहली कैबिनेट में 18 लाख मकानों को मंजूरी दी जाएगी।

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 अंतर्गत प्रथम चरण में 7 नवम्बर मतदान तिथि वाले विधानसभा क्षेत्रों में रविवार 5 नवम्बर को शाम पांच बजे तक प्रचार थम जाएगा। सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान समय वाले विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार 5 नवंबर को दोपहर तीन बजे तक और सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान समय वाले विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी 5 नवम्बर को शाम पांच बजे तक प्रचार कर सकेंगे। मतदान समाप्ति समय के 48 घंटे पूर्व से सार्वजनिक मंचों से प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा।

 

scroll to top