Close

दो महीने की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचने के बाद गिरा सोने का रेट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोने चांदी के दाम दो महीनें की रिकार्ड बढ़ोतरी के बाद आज इसमें गिरावट देखने को मिल रही है. दिसंबर एक्सपायरी के सोना के दामों में 0.04 प्रतिशत यानी 18 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज के सोने के दाम (Gold Price 9 November 2021) 48,000 प्रति 10 ग्राम है. आज चांदी की कीमत (Silver Price 8 November 2021) में भी 0.11 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. आज चांदी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX)  64,810 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है.

आपको बता दें कि MCX में सोमवार की सुबह गोल्ड फ्यूचर में 0.3 फीसदी की तेजी दर्ज हुई थी और 48,117 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था. वहीं सिल्वर के प्राइज में 64,717 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा था. अगर बड़े शहरों की बात करें तो नई दिल्ली (New Delhi Gold Rates) में  22 कैरेट सोने का दाम 45,270 रुपये है. मुंबई में 22 कैरेट सोने का दाम  47,040 रुपये है. वहीं चेन्नई में सोने का 22 कैरेट का प्राइस 45,270  रुपये पर है. कोलकाता में 22 कैरेट सोने का प्राइस 47,520  रुपये पर है. गौरतलब है कि गोल्ड ज्वैलरी के प्राइज देश भर में अलग-अलग होते है. हर राज्य अपने हिसाब से इस धातु पर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty), स्टेट टैक्स (State Tax) और मेकिंग चार्जेज (Making Charges) लगाता है.

अपने शहर के सोने के दाम पता करने के लिए इस नंबर पर कॉल करें

आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान लेंगे.

 

 

यह भी पढ़ें- राशिफल: इन 4 राशि वालों को रहना होगा सावधान, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

One Comment
scroll to top