Close

मुख्यमंत्री 10 नवम्बर को हीरक जयंती महोत्सव, छठ पूजा एवं अन्य कार्यक्रमों में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज शाम उनके निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में गृह विभाग के कार्यो की समीक्षा की जा रही है। बैठक में गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक श्री डी एम अवस्थी सहित गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित है।

रायपुर 09 नवम्बर 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 10 नवम्बर को महात्मा गांधी सभागृह सिविक सेंटर भिलाई में पूर्वान्ह 11.30 बजे से आयोजित हीरक जयंती महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रथम बटालियन भिलाई हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा खैरागढ़ जाएंगे और वहां कमल विलास पैलेस में विधायक एवं पूर्व सांसद स्वर्गीय श्री देवव्रत सिंह के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल खैरागढ़ से लौटने के बाद राजीव भवन दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री संध्या 4.45 बजे से 5.30 बजे तक सूर्यकुंड तालाब, लक्ष्मण नगर भिलाई में तथा 5.45 बजे से 6.30 बजे तक सेक्टर-2 भिलाई में छठ पूजा कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इसके बाद सेक्टर-9 भिलाई में फुटबाल ग्राउंड के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेने के बाद राजनांदगांव जाएंगे तथा वहां रात्रि 8 से 9 बजे तक ‘‘वाह-वाह राजनांदगांव‘‘ कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री राजनांदगांव से रात्रि 9 बजे मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।

 

 

यह भी पढ़ें- राज्य स्तरीय दिशा समिति की बैठक: राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्य में तेजी लाने का प्रस्ताव केन्द्र को भेजने का निर्णय

One Comment
scroll to top