Close

ओवैसी की पार्टी तीन सीटों पर आगे चल रही है, जानिए- क्षेत्रियों पार्टियों को कितनी सीटें मिलती दिख रही हैं

Bihar Election Results: बिहार चुनाव के रुझानों में बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी के अलावा क्षेत्रीय पार्टियां भी कमाल दिखा रही हैं. असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM तीन सीटों पर आगे चल रही है. इन सीटों पर औवैसी की जेडीयू और वीआईपी से टक्कर हो रही है. खास बात ये है कि वोटों का अंतर कुछ ज्यादा नहीं है. 2500 से 3000 वोटों का अंतर है. वोट पर्सेंटेज के हिसाब से एआईएमआईएम को कुल 0.91 फीसदी वोट मिला है. एआईएमआईएम के अलावा दूसरी क्षेत्रिय पार्टियां भी रुझानों में बढ़त बनाई हुई हैं. बहुजन समाज पार्टी ने 2 सीट पर बढ़त बना रखी है. वहीं विकासशील इंसान पार्टी 5 सीटों पर आगे चल रही है.

सीपीआई- 3

सीपीआई (एम)- 3

सीपीआई (एम-एल) (एल)- 14

हम- 1

लोकजन शक्ति पार्टी- 1

इन क्षेत्रिय पार्टियों के अलावा चार निर्दलीय उम्मीदवार भी बढ़त बनाए हुए हैं. अभी तक के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी और जेडीयू का एनडीए 127 और कांग्रेस, आरजेडी और लेफ्ट का महागठबंधन 107 सीटों पर आगे चल रहा है. बीजेपी 72, आरजेडी 65, जेडीयू 47, कांग्रेस 21, लेफ्ट 19, वीआईपी 6 और अन्य 11 सीटों पर आगे है. वहीं चिराग पासवान की एलजेपी एक सीट और अन्य नौ सीटों पर आगे चल रहे हैं. हसनपुर विधानसभा सीट पर राजद नेता तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं. वहीं राघोपुर से तेजस्वी यादव भी आगे चल रहे हैं.

वोटर के एग्जिट पोल में एनडीए को 104 से 128 सीटों, महागठबंधन को 108 से 131 सीटें और एलजेपी को एक से तीन सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. वहीं अन्य के खाते में चार से आठ सीटें जा सकती हैं. एग्जिट पोल सामने आया है कि इस बार बिहार चुनाव में वोटर्स ने बदलाव की बयार लाने का मन बना लिया है.

scroll to top