Close

भारतीय रेल ने आज देश के करीब 163 ट्रेनों को किया रद्द

भारतीय रेल ने आज देश के अलग-अलग हिस्सों में चलने वाली करीब 163 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रद्द की गई गाड़ियों में कई वीआईपी ट्रेनें भी शामिल है। कैंसिल की गई ट्रेनों के अलावा बहुत सी गाड़ियां डायवर्ट की गई हैं यानी उन्हें अलग मार्ग पर चलाया जा रहा है। जबकि कई गाड़ियों के समय में बदलाव कर दिया गया है।

आपको बता दें कि देश में रेलवे का नया टाइम टेबल 1-11- 2022 से लागू हो गया है। इसके बाद कई गाड़ियों का समय पहले ही बदल चुका है। आज कैंसिल की गई गाड़ियों में कई ऐसी ट्रेनें हैं जो यात्रियों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। इनमें हावड़ा-छत्रपति शिवजी टर्मिनस एक्सप्रेस, वाराणसी लखनऊ इंटरसिटी और रत्नागिरी मडगांव एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें हैं।

30 ट्रेनों को आंशिक रूप से किया रद

भारतीय रेलवे ने आज 30 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया है। इसके अलावा 3 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है और 35 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। एकता नगर से अहमदाबाद जनशताब्दी, अहमदाबाद से एकता नगर जनशताब्दी और दुर्ग से हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस भी आज प्रभावित हुई हैं।

 

 

यह भी पढ़े :-

One Comment
scroll to top