अमृतसर।बीते छः दिनों में देश मे एक के बाद एक भूकंप के झटके महसूस किए जा रहा है। सोमवार की अलसुबह पंजाब में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये। सोमवार तड़के करीब 3.42 बजे पंजाब के अमृतसर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 4.1 रही भूकंप की गहराई जमीन से 120 किमी नीचे थी।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप के झटके पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में भी महसूस हुए हैं। बता दें, दिल्ली और इससे सटे इलाकों में पिछले हफ्ते भूकंप के कई झटके दर्ज किए गए हैं। 9 नवंबर को आए भूकंप का केंद्र नेपाल था, जिसकी तीव्रता 6.3 मापी गई थी।

One Comment
Comments are closed.