देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस महामारी के 38 हजार 617 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 474 लोगों की मौत हुई है. देश में अबतक कोरोना वायरस के 89 लाख 12 हजार 908 मामले दर्ज हो चुके हैं. हालांकि यूरोप के कई देशों और अमेरिका में लगातार तेजी से बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर भारत में कोरोना के मामले कम दर्ज हो रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना वायरस से एक लाख 30 हजार 993 लोगों की मौत हो चुकी है. अब देश में चार लाख 46 हजार 805 लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं, अबतक 83 लाख 35 हजार 110 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. कल 44 हजार 739 लोग ठीक होकर अपने घर गए.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि कल यानि 17 नवंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 12 करोड़ 74 लाख 80 हजार 186 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 9 लाख 37 हजार 276 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं. कुल मिलाकर देश में अब तक 12.74 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है और संक्रमण दर भी घट कर 7.01 प्रतिशत हो गयी है. नए मामलों की तुलना में ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले दस दिनों से देश में कोरोना के रोजाना 50 हजार से कम मामले आ रहे हैं. मंत्रालय के मुताबिक कि यह दिखाता है कि कोरोना को लेकर बड़ी आबादी ने उचित व्यवहार को अपनाया है. यूरोप के कई देशों और अमेरिका में लगातार तेजी से बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर भारत में संक्रमण के मामलों का कम होना महत्वपूर्ण है. देश में स्वस्थ होने की दर भी बढ़कर 93.42 प्रतिशत हो गई है.