नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होगा और 29 दिसंबर जारी रहेगा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि ‘संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होगा और 29 दिसंबर तक चलेगा।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि संसद सत्र के दौरान दौरान 23 दिनों में 17 बैठकें होंगी।’ संसद सत्र के दौरान विधायी कार्य और अन्य मुद्दों पर चर्चा की प्रतीक्षा है। बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र नवंबर के तीसरे सप्ताह में शुरू हो जाता है। इससे पहले, वर्ष 2017 और 2018 में सत्र का आयोजन दिसंबर में किया जा चुका है।