Close

दुनियाभर में कोरोना से 10.93 करोड़ से ज्यादा संक्रमित, कुल मौत का आंकड़ा हुआ 24 लाख के पार

दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक विश्वभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 89 हजार 746 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 93 लाख 80 हजार 239 हो गई है. वहीं अब तक 24 लाख 10 हजार 904 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 6 हजार 748 लोगों की मौत हुई है.

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित हुए लोगों में से अब तक 8 करोड़ 16 लाख 12 हजार 037 लोग रिकवर हुए हैं. वहीं,एक्टिव मामलों की संख्या 2 करोड़ 53 लाख 57 हजार 298 है और 98 हजार 630 मरीजों की स्थिति नाजुक है.

कोरोना से दुनियाभर में अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. अमेरिका में बीते 24 घंटे में 63 हजार 468 नए केस सामने हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 82 लाख 60 हजार 641 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना से 1074 लोगों की मौत हुई है.

ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में 10 हज़ार 972 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए और 258 लोगों की मौत हुई. वहीं, कोरोना से कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1 लाख 17 हज़ार 166 हो गई है.

ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 23 हजार 258 मामले सामने आए हैं और 447 लोगों की मौत हुई है. कुल मामलों की संख्या 98 लाख से ज्यादा हो गई है. एक्टिव केस की संख्या 8 लाक 49 हजार 795 है. वहीं, रूस में पिछले 24 घंटे में 14 हजार 115 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 430 लोगों की मौत हुई है. कुल मामलों की संख्या 40 लाख 38 हजार 078 हो गई है और 3 लाख 98 हजार 656 एक्टिव केस हैं.

scroll to top