Close

जानिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है और सालाना 12 रुपये के प्रीमियम पर कैसे ले सकते हैं इसका लाभ

नई दिल्लीः आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को बीमा योजना का लाभ मुहैया कराने के लिये केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) शुरू गई. इस योजना में बीमाधारक से मामूली प्रीमियम लिया जाता है. इस योजना के तहत सालाना प्रीमियम मात्र 12 रुपये ही देना होता है. यानी हर महीने मात्र 1रुपया. इस प्रीमियम का भुगतान मई महीने में करना होता है.

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक तरह की दुर्घटना पॉलिसी है. एक्सीडेंट के दौरान किसी मौत होने या फिर अपंग होने पर इसकी बीमा राशि का क्लेम किया जा सकता है. इसमें 2 लाख रुपए तक का बीमा होता हैं और इसके लिये सालाना मात्र 12 रुपए का भुगतान करना होता है.

इस योजना की अवधि एक साल की होती है. इसका भुगतान मई माह में करना होता है. इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कि‍सी भी नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन किया जा सकता है. इसमें योजना से जुड़े बैंक अकाउंट से मई में राशि काटी जाती है. इसे हर साल रिन्यू कराना होता है. दुर्घटना से मृत्यु होने पर या पूरी तरह अपंग होने पर इस योजना के तहत 2 लाख रुपये और आंशिक तौर पर अपंग होने पर 1 लाख रुपये का बीमा मिलता है.

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ 18-70 साल तक की उम्र के लोग उठा सकते हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए बैंक अकाउंट होना चाहिए, जिसको इस योजना से जोड़ा जाता है. इसी अकाउंट से प्रीमियम राशि कटती है. अकाउंट में बैलेंस नहीं होने की स्थिति में यह पॉलिसी रद्द हो जाती है. इसके अलावा बैंक अकाउंट बंद होने पर भी यह पॉलिसी रद्द हो जाती है. इसलिये बैंक अकाउंट को चालू और उसमें बैलेंस रखना आवश्यक होता है.

scroll to top