Close

15 दिसंबर को करोड़ों किसानों के खाते में आ जाएंगे 2000 रुपये

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (Pm Kisan samman nidhi scheme) की दसवीं किस्त जल्द ही आपके खाते में क्रेडिट की जा सकती है. केंद्र सरकार 15 दिसंबर तक किसानों के खाते में पैसा डाल सकती है. देश के करोड़ों किसान 2000 रुपये की किस्त का इंतजार कर रहे हैं. आप भी जल्दी से लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें कि आपके खाते में 10वीं किस्त के पैसे आ रहे हैं या नहीं.

6000 रुपये सालाना देती है सरकार 

केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए यह स्कीम शुरू की गई थी. इस स्कीम में सरकार सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है. यह पैसा 2000 रुपये की तीन किस्तों के रूप में दिया जाता है. आपको बता दें अब तक 11.37 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है. सरकार ने 1.58 लाख करोड़ रुपये इस स्कीम के तहत ट्रांसफर किए हैं.

कब आ सकता है पैसा?

केंद्र सरकार 15 दिसंबर तक सभी किसानों के खाते में 10वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर कर सकती है. क्रिसमस से पहले ही सरकार किसानों को पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

लिस्ट में चेक कर लें अफना नाम

अगर आपने भी दसवीं किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन करा रखा है तो लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें कि इस दसवीं किस्त का पैसा आपके खाते में आएगा या नहीं. आप इन स्टेप्स को फॉलो करके लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.

  • आपको सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
  • इसमें होम पेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन मिलेगा.
  • इस पर क्लिक करें इसके अंदर आपको Beneficiaries List पर क्लिक करना होगा.
  • ड्रॉप डाउन को क्लिक करें.
  • अब इसमें राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सलेक्ट करें.
  • इसके बाद अपको Get Report पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

किन लोगों को मिल सकता है स्कीम का फायदा?

इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपकी आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा आपके पास 2 हेक्टेयर खेती योग्य जमीन होना भी जरूरी है, जिन किसानों के पास खेती योग्य जमीन नहीं है वह इस स्कीम का फायदा नहीं ले सकते हैं.

 

 

यह भी पढ़ें- बंपर लिस्टिंग गेन के साथ लेटेंट व्यू के शेयर हुए लिस्ट, जानिए कितना मिला फायदा

One Comment
scroll to top