Close

आदर्शनगर मोवा में 28 नवंबर से शुरू होगी भव्य संगीतमय शिव महापुराण कथा

० आचार्य पं. श्रीयुत युवराज पाण्डेय की वाणी से होगी कथा

रायपुर। राजधानी के महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड क्रमांक 10, आदर्श नगर मोवा, वीआईपी करिश्मा अपार्टमेंट के पीछे नौ दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन आगामी 28 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच किया जा रहा है। शिव महापुराण कथा का वाचन अमलीपदर जिला गरियाबंद श्रीजगन्नाथ मंदिर के आचार्य पं. श्रीयुत युवराज पाण्डेय की वाणी से होगा। शिवमहापुराण कथा के आयोजक समाजसेवी सुनील शर्मा और शुभा शर्मा हैं।

इस आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है, कथा स्थल में विशाल मंडप लगाया जा रहा है। जहां पांच हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था रहेगी। एलईडी स्क्रीन की भी व्यवस्था रहेगी, वहीं महिला और पुरूषों के अलग-अलग बैठक व्यवस्था बनाई जा रही है। कथा प्रतिदिन दोपहर 12 से शाम 5 बजे के बीच होगी। कथा के पहले दिन भव्य कलश यात्रा 28 नवंबर की सुबह 8 बजे निकाली जाएगी। जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल होंगी।

नौ दिवसीय इस संगीतमय शिवमहापुराण कथा के आयोजन को लेकर वार्डवासियों में खासा उत्साह है। तीन दिन पहले से ही वार्डवासियों ने कथा स्थल में श्रमदान कर आयोजन की तैयारी प्रारंभ कर दी है। पूरे वार्ड समेत कथा स्थल में विशाल गेट बनाया जा रहा है, वहीं होर्डिग्स, बैनर, पोस्टर से पूरे वार्ड को सजाया जा रहा है।

आयोजक शर्मा परिवार ने सभी श्रद्धालुओं को कथा का श्रवण के लिए निमंत्रण कार्ड के जरिए आह्वान किया है। कथा स्थल में प्रतिदिन प्रसाद वितरण किया जाएगा।

scroll to top