Close

पांच साल में दोगुना हो गया सोने का भाव,निवेश पर सबसे ज्यादा सुरक्षित

0आज की खरीदी में कल की समझदारी

रायपुर। कहते हैं सोना आखिर सोना होता है वाकई यह सौ फीसदी सच साबित हो रहा है जब लोगों ने आज निवेश का सबसे सुरक्षित माध्यम सोना को मान लिया है। बाजार की मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजार की उथल पुथल से पांच साल में इसका भाव दोगुना जरूर हो गया लेकिन नहीं बदला तो लोगों का भरोसा इसलिए आज भी शेयर व प्रापर्टी की तुलना में लोग सोने-चांदी में निवेश पर ज्यादा विश्वास कर रहे हैं। वर्ष 2018 में सोना 30200 रुपए था आज 63500 रुपए है। वहीं चांदी 39600 रुपए प्रति किलोग्राम थी और आज 75000 रुपए प्रति किलोग्राम है। मतलब सोना 110 व चांदी 90 फीसदी मुनाफा दे रही है। कभी भी किसी भी स्थिति में बेंचे कुछ टका काटकर वापसी की गारंटी सुनिश्चित है।

सराफा से जुड़े पुराने कारोबारी और रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू का कहना है कि सोने व चांदी में निवेश आज के परिवेश में सबसे बड़ी समझदारी है। सोने की कीमत को देखें तो पिछले पांच सालों में वह लगभग दोगुना हो चुका है। फिर भी लोग खरीद रहे हैं। एक समय था जब शेयर मार्केट व प्रापर्टी के प्रति लोगों का रूझान काफी ज्यादा था,लेकिन लगातार बढ़ते रिस्क के कारणों को देखते हुए लोग अब सोने व चांदी में ही निवेश कर रहे हैं। पुराने जमाने के लोग भी जेवर सहेजकर रखते थे ताकि समय पर काम आए,आज फिर वही दिन लौट आया। अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर सराफा में जरूर होता है लेकिन स्थानीय लोगों को इसका फर्क इसलिए महसूस नहीं होता है क्योकि उन्हे मालूम है रिटर्न तो मिलना ही है। इन दिनों ऊंची कीमत के बाद भी शादी ब्याह की खरीदी से बाजार गुलजार है। इसलिए दावे के साथ कह सकते हैं आज की खरीदी में कल की समझदारी है।

कीमतों पर एक नजर
1 जनवरी 2018 – सोना 30200 व चांदी 39600
1 जनवरी 2019 – सोना 32700 व चांदी 39000
1 जनवरी 2020 – सोना 39150 व चांदी 46700
1 जनवरी 2021 – सोना 51400 व चांदी 66400
1 जनवरी 2022 – सोना 49500व चांदी 63700
1 जनवरी 2023 – सोना 54000 व चांदी 66500
24 जनवरी 2023 – सोना 63500 व चांदी 75000

scroll to top