Close

दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर में बी. टेक. (डेयरी टेक्नोलॉजी) में प्रवेश हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू

रायपुर। दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर में 29 नवंबर को बी टेक डेरी टेक्नोलॉजी विषय में प्रवेश हेतु काउंसलिंग आयोजित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल दस्तावेजों के साथ महाविद्यालय के चोकरा नाला के पास 36 सिटी माल के बाजू में प्रातः 11:00 बजे से सायं 4:30 बजे तक उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं , यदि छात्र ने पी ई टी की परीक्षा दिया है तो उसका भी प्रमाण पत्र साथ लावे और यदि नहीं दिया है तो *(भौतिक एवं गणित एवं रसायन विज्ञान) विषय के साथ 12वीं की परीक्षा (10+2) में 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो । यदि
छात्र छत्तीसगढ़ से बाहर दूसरे राज्य के हैं तो उन्हें भी प्रवेश की पात्रता होगी । अधिक जानकारी के लिए दाऊ  वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग के वेबसाइट पर cgkv.ac.in पर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश का कार्यक्रम दिनांक 29 नवंबर एवं 6 दिसंबर 2022 को संपन्न किया जावेगा।

scroll to top