देवरपारा। आप आदमी पार्टी युवा नेता राजा ठाकुर ने राजिम स्थित शासकीय प्राथमिक शाला देवारपारा का निरीक्षण किया। जिसमे स्कूल का हाल बेहाल पाया गया। स्कूल में एक ही कमरा है जिसमे कक्षा पहली से कक्षा पांचवी तक के सभी बच्चे एक साथ बैठते है, स्कूल में दो शिक्षक है दोनो एक साथ बच्चे को साथ में पढ़ाते है ना ही अतिरिक्त कक्ष है. ना ही अतिरिक्त भवन है जिसमे बच्चो को अलग अलग कक्षा में बैठाकर पढ़ाया जा सके. 2010 से यह स्कूल संचालित है जिस समय भाजपा की सरकार थी. वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार का सुविधा उपलब्ध नहीं कराया गया है. राजिम गरियाबंद जिला का सबसे बड़ा नगर होने के बाद भी अभी तक यहां की स्कूलों की हालत नही सुधार पाई है। यहां के शाला विकास समिति व शिक्षको के द्वारा बार बार प्रशासन को सूचित किया गया। जिसके बाद भी अभी तक प्रशासन सुध नहीं ले पाया है। आप नेता राजा ठाकुर ने कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरे राज्य में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल चला रही है, कही ऐसा तो नहीं की कांग्रेस सरकार प्रदेश की स्कूलों की हालत को आत्मानंद के माध्यम से दबाने का कार्य तो नहीं कर रही पूरे प्रदेश में शिक्षा एवं स्कूलों की व्यवस्था लचर है कही बिल्डिंग की कमी तो कही शिक्षक की कमी बनी हुई है मुख्यमंत्री जी राज्य की शिक्षा व्यवस्था व आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल को लेकर अलग अलग राज्य में प्रचार प्रसार कर रही है आम आदमी पार्टी आगामी स्कूल सुधारो अभियान चलाएगी। जिसमे जिले की अलग अलग स्कूल में जाकर निरीक्षण करेगी साथ शासन प्रशासन से यह मांग करती है की प्राथमिक शाला देवरपारा में जल्द ही भवन की व्यवस्था करें अन्यथा आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन करेगी। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर को फोन के माध्यम से बात करने की कोशिश किया गया लेकिन बार बार फोन करने के बाद फोन नही उठाया गया न ही कॉल बैक किया।