भारतीय बाजारों में लगातार सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है. हालत ये है कि चार महीने के दौरान इसमें करीब 7 हजार से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. जबकि, तीन हफ्ते को दौरान जहां सोने के प्रति 10 ग्राम में 4 हजार रुपये का भारी गिरावट आई है तो वहीं सोने के दाम 6 हजार रूपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है. 4 महीने पहले यानी अगस्त में 10 ग्राम सोने के दाम 56 हजार तक पहुंच गए थे, लेकिन अब इसकी कीमत भारतीय बाजार में 48,900 रुपये है.
दिवाली और धनतेरस जैसे त्योहारों के बीत जाने के बाद अब इसके दामों में लगातार गिरावट का दौर जारी है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक पिछले सप्ताह सोने के मूल्य में कुल 1,475 रुपये प्रति 10 ग्राम की जबरदस्त कमी देखने को मिली. दूसरी ओर चांदी की कीमतों में 1,417 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली.
27 नवंबर को हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 143 रुपये की भाव कमी के साथ 48,829 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गई. दूसरी ओर चांदी की कीमत 191 रुपये की गिरावट के साथ 60,069 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई. जबकि, 26 नवंबर को सप्ताह के चौथे कारोबारी सत्र में यानी गुरुवार को सोने का भाव 37 रुपये की वृद्धि के साथ 48,972 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी की कीमत 69 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 60,260 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
25 नवंबर यानी बुधवार को सोने का दाम 40 रुपये की भाव कमी के साथ 48,935 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया था. वहीं, चांदी की कीमत में 487 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोत्तरी देखने को मिली. इसके साथ ही चांदी की कीमत 60,191 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई. 24 नवंबर को सप्ताह के दूसरे कारोबारी सत्र में यानी मंगलवार को सोने का भाव 1,329 रुपये की गिरावट के साथ 48,975 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया. दूसरी ओर, चांदी की कीमत 1,782 रुपये की गिरावट के साथ 59,704 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई.