Close

महंत कॉलेज के प्रबंधन एवं वाणिज्य विभाग के स्टूडेंट्स ने किया सिपेट का इंडस्ट्रियल विजिट

रायपुर। महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय के प्रबंधन एवं वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों का एक दिवसीय इंडस्ट्रियल विजिट सिपेट रायपुर में सफलतापूर्वक कराया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी जी ने कहा की वाणिज्य एवं प्रबंध के बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान देने हेतु प्रत्येक वर्ष वनिज एवं प्रबंध के विद्यार्थियों को दो बार शैक्षणिक भ्रमण कराए जाते हैं जिससे कि उन्हें सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान की भी प्राप्ति हो सके इसी तारतम्य में सिपेट के प्रोफेसर एवं टेक्निकल कोऑर्डिनेटर बी श्रीनिवास राव एवं प्रोफेसर विभोर हरभजनगुल के द्वारा प्रेजेंटेशन एवं सिपेट में होने वाले अलग-अलग मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस को समझाया गया। उन्होंने कौशल का विकास, आधुनिक तकनीकी, अकादमिक और शोध से संबंधित सिपेट की कार्य प्रणाली को विस्तृत से समझाया.

गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से प्लास्टिक उद्योग सहित पेट्रोकेमिकल उद्योगों को डिजाइन, टूलिंग, प्लास्टिक प्रसंस्करण, परीक्षण और गुणवत्ता आश्वासन और निरीक्षक सेवाओं के क्षेत्र में परामर्श सेवाओं के रूप में प्रौद्योगिकी सहायता प्रदान करना, अनुसंधान एवं विकास हेतु प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और नई उद्यमियों के विकास पर प्रकाश डाला गया। विभिन्न विभागों के विजिट के साथ-साथ स्थापित मशीनों की कार्यप्रणाली और उससे उत्पादित वस्तुओं की लागत में कमी करने की प्रमापित विधि, गुणवत्ता परीक्षण और विविध बिंदुओं को समझाने के साथ विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान किया गया।महाविद्यालय के प्रोफेसर ललित मोहन वर्मा, डॉ शांतनु पाल, डॉ जया चन्द्रा और प्रोफेसर राहुल तिवारी के साथ 71 विद्यार्थियों की उपस्थित ने इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाया।

scroll to top