Close

लगातार चौथे दिन चढ़ा गोल्ड, जानें क्या है नई कीमत ?

अमेरिकी अर्थव्यवस्था को राहत पैकेज मिलने की उम्मीद बढ़ने से ग्लोबल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर के प्रति सेंटिमेंट सुधरा है. इसका असर घरेलू मार्केट पर भी पड़ा है. लिहाजा शुक्रवार को इसकी कीमतें बढ़ गईं. वैक्सीन को मिल रही सफलता के बावजूद गोल्ड के दाम गिरे हैं. घरेलू मार्केट में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन में गोल्ड और सिल्वर के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई. एमसीएक्स में शुक्रवार को सोना 0.2 फीसदी चढ़ कर 49,380 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर में एक फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई और यह 64018 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया.

पिछले सेशन में गोल्ड में 400 रुपये की बढ़त दर्ज हुई थी जबकि मंगलवार को इसमें 700 रुपये का इजाफा हुआ था. बुधवार को सिल्वर में 200 रुपये प्रति किलो की बढ़त दर्ज की गई थी. मंगलवार को इसमें 3000 रुपये की रैली देखी गई थी. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड पिछले कुछ समय से गिर रहा है. जून के बाद से यह गिर कर न्यूनतम स्तर पर पहुंच चुका था हालांकि 1780 डॉलर प्रति औंस पर इसे सपोर्ट मिला था. कमजोर डॉलर की वजह से इसने वापसी की थी.  बृहस्पतिवार को दिल्ली मार्केट में गोल्ड 481 रुपये बढ़ कर 48,887 रुपये प्रति दस ग्राम में पहुंच गया.

ग्लोबल मार्केट में गोल्ड की कीमत बृहस्पतिवार को नीचे गिर गई थी . दरअसल ब्रिटेन में फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद ग्लोबल मार्केट में गोल्ड में गिरावट देखने को मिली है. इसके साथ ही अमेरिकी अर्थव्यवस्था को राहत पैकेज मिलने की संभावनाओं ने इसकी कीमत कम की है. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड 0.2 फीसदी गिर कर 1826.10 पर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर 1829.50 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा. वहीं सिल्वर की कीमत 1.2 फीसदी गिर कर 23.82 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

scroll to top