Close

रूस यूक्रेन के बीच जंग से भारतीय शेयर बाजार क्रैश, सेंसेक्स 2000 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी करीब 600 अंक नीचे

घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में आज कोहराम मचा हुआ है और यूक्रेन-रूस (Ukraine-Russia War) के बीच युद्ध शुरू हो जाने की खबरों से बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी जा रही है. प्री-ओपनिंग में ही बाजार 3 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का शेयर खुलते ही 4 फीसदी नीचे आ गिरा है. सभी सेक्टोरियल इंडेक्स (Sectorial Index) गिरावट के लाल निशान में डूबे हैं.

कैसे खुला शेयर बाजार

घरेलू शेयर बाजार आज ऐसी ओपनिंग के साथ खुला है जिसमें चारों तरफ लाल निशान छाया हुआ दिख रहा है. सेंसेक्स 1813 अंकों की जबरदस्त गिरावट के साथ 55,418 पर खुला है. निफ्टी 514 अंकों की जोरदार गिरावट के साथ 16,548 पर खुला है.

चौतरफा बिकवाली से बाजार में ब्लड बाथ

शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली और घबराहट के सेंटीमेंट से लाल निशान छाया हुआ है और निफ्टी के 50 में से 50 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी करीब 1000 अंक टूटकर 2.69 फीसदी की गिरावट के साथ 36422 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

सुबह 9:45 पर बाजार की हालत खस्ता

सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर सेंसेक्स 2,020.90 अंक यानी 3.53 फीसदी की गिरावट के साथ 55,211.16 पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी 594.40 अंक यानी 3.48 फीसदी की भारी गिरावट के बाद 16,468 पर ट्रेड देखा जा रहा है.

गिरने वाले शेयर्स

टाटा मोटर्स 5.23 फीसदी की जबरदस्त गिरावट पर है और टेक महिंद्रा 4.44 फीसदी टूटा है. अदानी पोर्ट्स में 4.32 फीसदी की जोरदार गिरावट है और जेएसडब्ल्यू स्टील 4 फीसदी फिसला है. इंडसइंड बैंक 3.86 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है.

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल

सेक्टोरियल इंडेक्स को देखें तो सभी स्टॉक्स नीचे हैं और रेड जोन में नजर आ रहे हैं. मीडिया शेयरों में 3.25 फीसदी की जबरदस्त गिरावट है और निफ्टी ऑटो इंडेक्स 2.59 फीसदी की जोरदार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. मेटल इंडेक्स भी 2.5 फीसदी टूटा है. आईटी इंडेक्स 2.80 फीसदी गिरा है. ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी, फाइनेंशियल सर्विसेज की जोरदार गिरावट से बाजार सहमा हुआ है.

प्रीओपन में बाजार

बाजार खुलने से पहले प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स और निफ्टी भारी गिरावट दिखा रहे हैं. निफ्टी में 514 अंकों की गिरावट के साथ 16548 अंकों या 3 फीसदी की भारी गिरावट पर कारोबार देखा जा रहा था. सेंसेक्स में 1813.61 अंक यानी 55,418 के लेवल पर कारोबार देखा जा रहा था.

 

ये भी पढ़ें- बाजार की गिरावट में निवेशकों को बड़ा झटका, कुछ ही मिनट में इंवेस्टर्स के 7.59 लाख करोड़ रुपये साफ हुए

One Comment
scroll to top