Close

2023 की पहली छिमाही एयर इंडिया में 12 नए विमानों को शामिल किया जाएगा

टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया की ओर से कहा गया कि 2023 की पहली छिमाही 12 नए विमानों को शामिल किया जाएगा। इसमें A320 नियो और बोइंग 777-300ER विमान होंगे। कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि ये विमान छोटी, माध्यम और लंबी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में उपयोग किए जाएंगे। एयरलाइन का टाटा की ओर से अधिग्रहण के बाद 42 नए विमान फ्लीट में जोड़ने की घोषणा की गई थी। एयर इंडिया में शामिल किए जाने वाले इन विमानों में छह वाइड- बॉडी वाले बोइंग 777 -300ER और छह नैरो बॉडी एयरबस ए320 नियो होंगे।

एयरबस नियो320 का उपयोग एयरलाइन घरेलू उड़ानों के परिचालन में

कंपनी द्वारा फ्लीट में शामिल जाने वाले विमान B777-300 ER का उपयोग देश के बड़े शहरों को अंतरराष्ट्रीय मार्गों से जोड़ने के लिए किया जाएगा। इन विमानों में चार श्रेणियां (फर्स्ट क्लास, बिजनेस, प्रीमियम इकोनामी और इकोनामी) होंगी। कुछ समय पहले एयरइंडिया की ओर से बताया गया था कि कंपनी देश में प्रीमियम इकोनामी क्लास की जल्द शुरुआत करने जा रही है। वहीं, एयरबस नियो320 का उपयोग एयरलाइन घरेलू उड़ानों के परिचालन और कुछ कम दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए किया जाएगा। एयर इंडिया के एमडी और सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कहा कि एयर इंडिया के कायाकल्प के लिए टाटा विहान. एआई योजना पर कार्य किया जा रहा है। हम अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कनेक्टिविटी और उड़ानों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि एयरक्राफ्ट लीज से कंपनी की नियर टर्म ग्रोथ को फायदा मिलेगा।

One Comment
scroll to top