सरायपाली।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की अगली कड़ी में बुधवार 7 दिसम्बर को महासमुंद जिले के सरायपाली विधासनसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात के लिए पहुंचने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरायपाली के ग्राम बलौदा एवं बसना के ग्राम भंवरपुर में आम जनता से भेंट मुलाकात करेंगे और राज्य शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की भी जानकारी लेंगे। मुख्यमंत्री सरायपाली रेस्ट हाऊस में विश्राम करेंगे।
दूसरे दिन 8 दिसम्बर को जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। इस संबंध में उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण व स्थानीय विधायक किस्मत लाल नंद ने सहकारी समिति अध्यकक्षों, गौठान अध्यक्ष, विधानसभा के राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष, सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच व सचिवों एंव शाला विकास समिति के अध्यक्ष और समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है आगे विधायक ने बताया कि भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरायपाली विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री हितग्राहियों को सामग्रियों का भी वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री जिले के सरायपाली विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की सभी तैयारियों के लिए पुलिस प्रशासन सहित विभिन्न विभागों की तैयारी पूरी की जा चुकी है विधायक ने सभी से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।