Close

बीते दो साल में सबसे महंगा हो चुका है पेट्रोल, 84 रुपये लीटर के करीब पहुंचा, जेब पर पड़ रहा है भारी

नई दिल्लीः भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम आम जन-जीवन पर गहरा असर दिखाते हैं. एक बार फिर लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम लोगों के लिए सरदर्द बने हुए हैं और लोगों की जेब को काफी हल्का कर रहे हैं. फिलहाल देश में तेल कंपनियों ने 20 नवंबर से अभी तक 15 बार पेट्रोल और डीजल के दाम को बढ़ाया है. जिससे देश में पेट्रोल और डीजल के दाम अपने बीते 2 साल के सबसे ऊंचे स्तर के करीब पहुंच गए हैं.

देश में सरकारी तेल कंपनियों ने बीते 18 दिनों में 15 बार पेट्रोल और डीजल के दामों को बढ़ाया है. वहीं दिसंबर में  भी पिछले 7 दिनों में अभी तक लगातार 6 बार पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी हो गई है. सोमवार को लगातार छठवें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के साथ ही राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 83.71 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 73.87 रुपए तक बढ़ गए हैं.

बीते 7 दिसंबर को पेट्रोल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत 33 पैसे और डीजल की कीमत 31 पैसे तक बढ़ा दी हैं. 20 नवंबर के बाद 15 वीं बार दाम बढ़ने के कारण पेट्रोल की कीमत 2.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 3.41 रुपये तक बढ़ गई है. वहीं बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम अपने बीते दो साल के सबसे ज्यादा महंगे दाम 84 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच चुके हैं.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देश के बड़े राज्य दिल्ली में पेट्रोल के दाम बढ़कर 83.71 रुपये, कोलकाता में 85.19 रुपये, मुंबई में 90.34 रुपये और चेन्नई में 86.51 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं डीजल की कीमतें दिल्ली में 73.87 रुपये, कोलकाता में 77.44 रुपये, मुंबई में 80.51 रुपये और चेन्नई में 79.21 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.

scroll to top