Close

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करते वक्त इन जरूरी बातों का रखें ध्यान

नई दिल्लीः अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने जा रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातों को जानना फायदेमंद साबित हो सकता है. पूरी तैयारी के साथ आईटीआर फाइल करने से आपको रिफंड (Refund) जल्दी मिल सकता है, साथ ही कोई परेशानी नहीं आएगी. ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2020 है. आज आपको इन्हीं जरूरी बातों के बारे में बता रहे हैं. सबसे जरूरी बात यह है कि अपनी इनकम को बिलकुल सही दिखाएं, ऐसा न करने पर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

अगर आप किसी कंपनी में काम कर रहे हैं, तो आपको Form-16 के अनुसार ही इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना चाहिए. सबसे पहले आप अपनी ग्रॉस सैलरी में से टैक्सेबल इनकम (Taxable Income) निकाल लें. इसके बाद ही आईटीआर फाइल करें.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपका रिफंड सीधे आपके बैंक अकाउंट में भेजता है. ऐसे में बैंक डीटेल भरने से पहले अपने अकाउंट का स्टेटस चेक करने के अलावा उसे प्री-वैलिडेट करा लें. अगर आप ऐसा नहीं कराते, तो आपको रिफंड मिलने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.

ITR फाइल करते वक्त अपनी पर्सनल डिटेल को चेक जरूर कर लें. नाम, एड्रेस, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर गलत होने पर आपको सबसे ज्यादा परेशानी हो सकती है. इन सबमें गलतियों से बचने के लिए अपने आधार (Aadhaar) और पैन (PAN) कार्ड का इस्तेमाल करें. इन सभी में डीटेल एक जैसी होना अनिवार्य है.

अगर आपको किसी ने महंगा गिफ्ट दिया है, जिसकी कीमत 50 हजार से ज्यादा है, तो आपको आईटीआर फाइल करते समय उसकी जानकारी देनी होगी. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नियम के मुताबिक साल में आपको 50 हजार रुपए से ज्यादा कीमत का गिफ्ट मिला है, तो विभाग को उसकी जानकारी देनी होगी. ऐसा न करने पर आपको नोटिस मिल सकता है.

scroll to top