Close

क्रिसमस सर्वधर्म सदभावना रैली 17 को, आज होगी बैठक

रायपुर। राजधानी रायपुर में 17 दिसंबर रविवार को सुबह 10.30 बजे क्रिसमस सदभावना रैली निकलेगी। रैली में सीएनआई व कैथोलिक चर्चेस समेत सभी डिनामिनेशन के चर्च, संस्थाएं, संगठन तथा सभी समाज के धर्मगुरु व नागरिक शामिल होंगे। रैली की अगुवाई आर्च बिशप विक्टर हैनरी ठाकुर, बिशप द राइट रेवरेंड एसके नंदा व नितिन लारेंस करेंगे।

रैली में मारथोमा चर्च, ऑर्थोडाक्स चर्च, मेनोनाइट चर्च के महाधर्म गुरु, बिलिवर्स चर्च, छत्तीसगढ डायसिस, तेरा साथ संस्था, कुंडूख प्रगतिशील उरांव समाज, गास मेमोरियल सेंटर, जीसस कॉल्स, यूनाइटेड पास्टर्स फैलोशिप, विभिन्न चर्चों के संडे स्कूल, युवा सभा, महिला सभा, व क्वायर के पदाधिकारी व सदस्य, मसीही संस्थाओं व संगठनों, भाईचारा रखने वाली संस्थाएं भी शामिल होंगी।

रैली में प्रभु यीशु के जन्म की झांकियों का चित्रण भी किया जाएगा। रैली में सभी धर्म के गुरुओं को आमंत्रित किया जाएगा। रैली में शामिल होने वाले सभी चर्च से क्रिसमस फादर कलर्स वाइट, रेड और ग्रीन कपड़े पहनकर आएंगे। रैली में ऊंट पर तीन मजूसी व गधे पर जनगणना में शामिल होने जाते मरियम – युसूफ, प्रभु के जन्मोत्सल की झांकी रहेंगी । कन्वीनर जॉन राजेश पॉल ने बताया कि शुक्रवार को राज्य शासन के अफसरों से मिलकर रैली की सफलता के लिए चर्चा की हई। रैली की तैयारी को लेकर शनिवार को शाम 4 बजे सेंट पॉल्स कैथेड्रल में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई है। इससे पहले भी रविवार 26 नवंबर को आराधना के बाद सेंट पॉल्स कैथे्ड्रल में रेवरेंड सुनील कुमार की अध्यक्षता में, शनिवार को सेंट जोसफ महागरिजाघर में सभी चर्चों संगठनों व संस्थाओं की बैठक विकार जनरल फादर सेबेस्टियन पी. और फादर जोस फिलिप की अध्यक्षता में हो चुकी है। छत्तीसगढ़ डायसिस के सचिव नितिन लारेंस भी सेंट पॉल्स कैथेड्रल, ग्रेस चर्च, सेंट मैथ्यूस चर्च, सेंट जेकब चर्च जोरा व खड़वा प्रार्थना भवन नवा रायपुर, सेंट पॉल्स अंग्रेजी व हिंदी स्कूल, सेकेंडरी स्कूल, सालेम अंग्रेजी व हिंदी स्कूल, संस्थाओं व संगठनों की बैठक ले चुके हैं। रायपुर के सभी चर्चों के पास्ट्रेट कमेटी, महिला सभा, संडे स्कूल, युवा सभा, क्वायर दल व वरिष्ठ सदस्य रैली की तैयारी में जुटे हैं।

बैठकों में में सेंट पॉल्स केथैड्रल के प्रेसबिटर इंचार्ज रेवरेंड सुनील कुमार, कापा चर्च के फादर अजय जोजी, भनपुरी सेंट जेवियर्स चर्च के फादर साबू एम. जे., नवा रायपुर खड़वा चर्च के डीकन रेवरेंड एमआर पतरस, सेंट मैथ्यूस चर्च के पादरी असीम प्रकाश विक्रम, ग्रेस चर्च के पादरी हेमंत तिमोथी, जोरा चर्च के पादरी अब्राहम दास, पादरी शमशेर सामुएल, रेवरेंड सुशील मसीह, डीकन जीवन मसीह दास, नितिन लॉरेंस विशेष रूप से शामिल हुए। एसपीसी के कोषाध्यक्ष प्रमोद मसीह, सेवक ऐश्वर्य लिविंगस्टन, प्रिंसपिल इन चार्ज रूपिका लॉरेंस, दीपक गिडियन, प्रेम मसीह, जेम्स जोनाथन, आइजक रॉबिंस, डिक्सन बैंजामिन, केनस नायक, मारथोमा चर्च के मोहन सी. सामुएल, सेंट मैथ्यूस चर्च के सचिव अश्विनी कुमार, सेंट जोसफ कैथेड्रल के सचिव निकोलस सिंग, बसंत टिर्की, रूचि धर्मराज, नीरज मसीह रॉय, वी. नाग राजू, मनशीश केजू, मोनू डेनिएल, प्रिया केरकेट्टा, संजय मिंज, अनिल सिंग, किरण सिंग, अनिल सालोमन, नूतन टिर्की, अंजना मिंज, दीपक गिडियन, मनीष दयाल डॉ. रीता चौबे, अखिलेश नंद, आकांक्षा नंद, सुभाषिनी प्रकाश, प्रतीक्षा रॉबिंस, रीना अहसान, जोसफिन बाघे, स्वाति सालोमन, अनीता पॉल, दयामणि मिंज, विजय कुमार सूता, नीता पीटर, रीना मसीह, प्रीति कुमार, शीब्जा मसीह, अमिता मैनुएल, रोजमेरी भारती, केके सिंग, पल्लवी मिंज, डीके दानी, गजेंद्र दान, स्वाति दास, नीलमणि पंचारी, बीडी दानी, लीली भागीरथी, जयेश दास, ए. मार्टिन, शिमोन दास, शोमरोन मसीह, सिलास चरण, जयप्रकाश, विशाल मोसेस, रागनी दान, केके सिंग, पल्लवी मिंज,प्रवीण जेम्स, डॉ. राकेस सालोमन,नितिश रॉबिंसन, मनीषा सालोमन, रौली सालोमन, मार्क रजनीश सालोमन, आदि भी शामिल हुए।

scroll to top