Close

11 साल का इन्तजार खत्म , रायपुर में 21जनवरी को खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच

० छत्तीसगढ़ को पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी मिली

रायपुर। छत्तीसगढ़ को पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी मिली है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 जनवरी को मैच खेला जाएगा। तीन दिवसीय वन-डे सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में खेला जाएगा। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (सीएससीएस) के पदाधिकारियों के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) से इस संबंध में सहमति मिल चुकी है।

टिकटों की बिक्री के संबंध में आने वाले दिनों में जानकारी दी जाएगी। अभी टिकटों की बिक्री शुरू नहीं हुई है। सीएससीएस के मुताबिक इससे पहले रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में वर्ष-2013 में आइपीएल के दो मैच, 2014 में टी-20 चैलेंजर ट्राफी के मैच, 2015 में दूसरी बार आइपीएल, वर्ष 2016 से लगातार रणजी ट्राफी के मैच, सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी के मैच व बीसीसीआइ के घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों के मैचों का आयोजन किया जा चुका है।

scroll to top