Close

गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में गिरावट का दौर, जानें आज कहां पहुंचे हैं दाम

दुनिया भर में शेयर मार्केट की रैली की वजह से भारतीय बाजार में गोल्ड की कीमतों में कमी दर्ज की गई. बुधवार को एमसीएक्स में गोल्ड की कीमत 0.6 फीसदी गिर कर 49815 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई वहीं सिल्वर में 1.2 फीसदी की गिरावट आई और यह 64,404 प्रति किलो पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सेशन में गोल्ड 0.2 फीसदी चढ़ा था और सिल्वर में 0.6 फीसदी की गिरावट थी.

ग्लोबल मार्केट में गोल्ड के दाम में गिरावट आई. वैक्सीन विकसित करने के मोर्चे पर मिल रही सफलता की वजह से निवेशक अब ज्यादा जोखिम वाले निवेश इंस्ट्रूमेंट यानी शेयर जैसे इंस्ट्रूमेंट में निवेश कर रहे हैं. लेकिन अमेरिका में अर्थव्यवस्था को स्टिमुलस पैकेज मिलने की संभावना तेज होने के बाद गोल्ड को लोअर लेवल पर सपोर्ट मिल सकता है. स्पॉट गोल्ड 0.3 फीसदी गिर कर 1,865.46 डॉलर प्रति पर पहुंच गया. सिल्वर में 0.7 फीसदी की गिरावट आई और यह 24.38 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

घरेलू मार्केट में अहमदाबाद में बुधवार को स्पॉट गोल्ड की कीमत रही 49671 रुपये प्रति दस ग्राम, वहीं फ्यूचर गोल्ड की कीमत रही 49732 रुपये प्रति दस ग्राम. दिल्ली मार्केट में मंगलवार को गोल्ड की कीमत 816 रुपये बढ़ कर 49,430 दस ग्राम पर पहुंच गई. वहीं सिल्वर में भारी मांग की वजह से इसकी कीमत 3063 रुपये बढ़ कर 64,361 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

scroll to top