सरायपाली। सरायपाली विधानसभा क्षेत्र में उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण व स्थानीय विधायक किस्मत लाल नंद के अथक प्रयास से सरायपाली विधानसभा में सड़को का जाल बिछाया जा रहा है ,और विभिन्न सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है .इसी कड़ी आज विधायक नंद ने ग्राम डोंगीझरन से दीवानगुड़ी तक पुल पुलिया सहित एक किलोमीटर दूरी की सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन किया इस सड़क निर्माण की लागत 1 करोड़ 52 लाख 40 हजार है. इस संबंध में विधायक नंद ने कहा कि हमारी कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का चहूँमुखी विकास करने की मंशा से लगातार कार्य कर रही है .
आगे विधायक ने कहा कि मेरे द्वारा लगातार विधानसभा की समस्याओं से छत्तीसगढ़ शासन को अवगत कराया जा रहा है और जब तक सड़क की सुविधा ग्रामीणों को उपलब्ध नहीं होगी. तब तक उनका सर्वांगीण विकास संभव नहीं हो सकता है इसलिए मेरी प्राथमिकता सड़को के निर्माण को लेकर है .भाजपा के 15 वर्षों के कार्यकाल में सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण नहीं कराया गया है. पर मेरे कार्यकाल में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाने का काम किया जा रहा है, जिससे सरायपाली विधानसभा का चहूँमुखी विकास संभव होगा। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य डोलचंद पटेल, छुईपाली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलराम भोई, इंटक महामंत्री सादराम पटेल, सरपंच, समस्त पंचगण, पंचायत सचिव व बड़ी संख्या में ग्रामवासियों सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।